TV Debate over Dalit Families Assaulted Evicted in Palamu Jharkhand: टीवी चैनलों पर डिबेट में भाजपा और दूसरे दलों के बीच रोज किसी न किसी मुद्दे पर बहस हो रही है। इस दौरान दोनों पक्ष ये साबित करने में लगे रहते हैं कि उनकी पार्टी समाज के बेहतरी के लिए काम कर रही, जबकि दूसरी पार्टी समाज के विकास में बाधा डालने में लगी है। टीवी चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के बीच पहले झारखंड में हुईं मदरसों की जांच और उनके तोड़े जाने को लेकर तू-तड़ाक हुआ फिर ॐ की उत्पत्ति को लेकर बहस छिड़ गई।

इससे पहले एंकर नविका कुमार ने कहा, “देश का मुस्तकबिल बच्चों के हाथ में है और पूरे उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने कंप्यूटर देने की शुरुआत की थी। तो यह तो पढ़ाई के लिए थी, अगर आधुनिक शिक्षा दी जाए तो इसमें कोई हर्ज तो नहीं है न, तो आप क्यों कहते हैं कि असदुद्दीन ओवैसी साहब इतने घबराए हुए हैं कि उन्हें लगता है कि अनधिकृत मदरसों का अगर सर्वे कर लिया जाए तो कहीं न कहीं उन्हें प्राब्लम होगी।

पलामू में गरीबों का घर उजाड़ने के सवाल पर भड़के सपा प्रवक्ता

इस पर अनुराग भदौरिया ने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले तो इसमें किसी को एतराज नहीं होना चाहिए। लेकिन जब आप बोलेंगी कि झारखंड के पलामू में यह घटना हुई तो मैं आपको बोलूंगा कि उत्तर प्रदेश में दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुए।

दरअसल चैनल के ‘सवाल पब्लिक का’ कार्यक्रम में एंकर नविका कुमार के साथ डिबेट के दौरान विहिप प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड में सरकार की लापरवाही से अपराधों में तेजी आई है। इस पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं के खिलाफ अपराध में यूपी नंबर एक पर है। इस पर दोनों प्रवक्ता आपस में झगड़ने लगे। एंकर नविका कुमार ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उनका लगातार बोलना जारी रहा।

इस बीच सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि विहिप प्रवक्ता केवल इतना बता दें कि “ॐ की उत्पत्ति कब और कहां से हुई है तो मैं मान लूंगा कि वे ज्ञानी हैं।” एंकर ने विनोद बंसल से कहा कि आप इसका जवाब दीजिए तो वे बोलने लगे कि ॐ की उत्पत्ति कहीं से नहीं हुई, वह हमेशा से रहा है। ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई है।

इस दौरान अनुराग भी बीच में उनसे असंतुष्टि जताते हुए बोलना जारी रखा तो एंकर ने कहा कि आई असल मुद्दों से भाग क्यों रहे हैं। आप मुद्दों पर सवाल जवाब करें, ॐ डिबेट का टॉपिक नहीं है। अनुराग भदौरिया ने कहा कि ये लोग झूठे हैं। इन्हें कुछ नहीं आता है, केवल हिंदू- मुसलमान करते रहते हैं।