मशहूर पत्रिका ‘टाइम’ ने अपने बीते अंक में पीएम मोदी को कवर पेज पर जगह देते हुए उन्हें ‘डिवाइडर इन चीफ’ की संज्ञा दी थी। टाइम के उस अंक को लेकर काफी विवाद हुआ था। खासकर भारत में विपक्षी पार्टियों ने टाइम मैग्जीन के उस अंक के संदर्भ में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। टाइम मैग्जीन का वह अंक 10 मई को बाजार में आया और उस वक्त भारत में लोकसभा चुनाव चल रहे थे। अब लोकसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं और केन्द्र में मोदी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता पर दोबारा काबिज होने जा रही है। ऐसे में टाइम मैग्जीन ने भी पलटी मारते हुए अपने हालिया अंक में पीएम मोदी की तारीफ की है और लेख में कहा है कि ‘मोदी ने देश को एक सूत्र में बांध दिया है और उनसे पहले कोई प्रधानमंत्री ऐसा नहीं कर सका।’
टाइम मैग्जीन का ताजा लेख टाइम की आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को प्रकाशित हुआ है। साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार का प्रबंधन करने वाले मनोज लाडवा ने इसे लिखा है। इस लेख की हेडलाइन “Modi has United India Like no Prime Minister in decades” दी गई है। आर्टिकल में लिखा गया है कि मोदी ने देश में जारी जातिगत भेदभाव की अवधारण को तोड़ा और इसी ने उनकी जीत में अहम भूमिका निभायी।
मनोज लाडवा ने लिखा है कि नरेंद्र मोदी सामाजिक रुप से पिछड़े वर्ग में पैदा हुए। शीर्ष तक पहुंचने के लिए उन्होंने देश के कामकाजी वर्ग का प्रतिनिधित्व किया है और देश के सबसे गरीब नागरिक के साथ उनका जुड़ाव है। वहीं नेहरू-गांधी वंश ने देश पर 72 सालों तक शासन किया, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। लेख में लिखा गया है कि कड़ी आलोचनाओं के बीच भी प्रधानमंत्री देश के मतदाताओं को एकजुट करने में सफल रहे, जो कि बीते 5 दशकों में पहली बार हो सका है।
उल्लेखनीय है कि बीती 10 मई को भी टाइम मैग्जीन ने पीएम मोदी पर एक लेख प्रकाशित किया था। इस लेख को आतिश तासीर ने लिखा था। इस लेख में पीएम मोदी को डिवाइडर इन चीफ की संज्ञा दी गई थी। आतिश ने अपने लेख में पीएम मोदी को देश में हुई मॉब लिंचिंग की कई घटनाओं, कट्टरवाद का बढ़ावा देने और योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बनाने के लिए उनकी आलोचना की थी। अब ताजा अंक में पीएम मोदी के बारे में लिखा गया है कि सामाजिक तरक्की वाली नीतियों के जरिए वह (पीएम मोदी) कई भारतीयों को पहले की सरकारों के मुकाबले ज्यादा तेजी से गरीबी से बाहर लाए हैं। इनमें हिंदू और अल्पसंख्यक सभी शामिल हैं।


