Tihar Jail : दिल्ली में मौजूद तिहाड़ जेल को साउथ एशिया की सबसे बड़ी जेल कहा जाता है। पिछले साल इस ही तिहाड़ जेल से एक सीसीटीवी फुटेज लीक हो गया था। जिसमें आप नेता सत्येन्द्र जैन को पैरों की मालिश कराते देखा जा सकता था। इस मुद्दे को लेकर काफी सियासत गरमा गयी थी। भाजपा ने इसे वीआईपी ट्रीटमेंट बताया था और कहा था कि जेल विभाग दिल्ली सरकार के अधीन आता है और सरकार इसका दुरुपयोग कर रही है। इसके जवाब में आम आदमी पार्टी ने कहा था कि सत्येन्द्र जैन डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक फिजियोथेरेपी करा रहे थे।

सत्येन्द्र जैन को कथित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मई 2022 में गिरफ्तार किया था।

अब इस ही तिहाड़ जेल में आम आदमी पार्टी के एक और बड़े नेता मनीष सिसोदिया कैद हैं। उन्हे शराब घोटाला मामले के तहत सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार चाहती है कि मनीष सिसोदिया की तिहाड़ जेल में हत्या कर दी जाए ताकि दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी के हाथों अपनी चुनावी हार का बदला लिया जा सके।

आम आदमी पार्टी का कहना है कि मनीष सिसोदिया को तिहाड़ की जेल नंबर 1 में हत्या के कई मामलों के साथ बेहद खूंखार अपराधियों के साथ रखा गया है, जिनमें से कुछ मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी को मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर चिंता है। भाजपा ने इन आरोपों को बेतुका बताते हुए कहा कि तिहाड़ जेल परिसर दिल्ली में आप सरकार के अधीन आता है।

अब जानने की बात यह है कि आखिर तिहाड़ जेल किसके कंट्रोल में है, आइए जानते हैं

दिल्ली का तिहाड़ जेल दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा जेल परिसर है, जिसमें नौ जेलें हैं। रोहिणी में एक जेल है, जबकि मंडोली में छह हैं। विचाराधीन उच्च सुरक्षा वाला जेल परिसर पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में स्थित है, जो तिहाड़ गांव से लगभग तीन किमी दूर है। इस ही गांव के नाम पर जेल का नाम पड़ा है। जेल विभाग दिल्ली सरकार के अधीन आता है।

दिल्ली सरकार की वेबसाइट कहती है कि उसके कारागार विभाग का काम कैदियों को सुरक्षित और सुरक्षित हिरासत देना है। साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि उन्हें मानवीय गरिमा बनाए रखने के लिए बुनियादी न्यूनतम सुविधाएं मिलें। विभाग का कहना है कि यह परिसर में अपनी सजा काट रहे लोगों के सुधार और पुनर्वास को सुनिश्चित करने का प्रयास करता है।