गांधी परिवार से जुड़े तीन ट्रस्‍टों की जांच को लेकर मोदी सरकार की तरफ से गठित की गई समिति को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, जो सच के लिए लड़ते हैं, उनकी कोई कीमत नहीं होती और उन्हें धमकाया नहीं जा सकता है। राहुल गांधी इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर आक्रामक हो गए हैं।

राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा है, मिस्टर मोदी को लगता है कि दुनिया उनके जैसी है, उन्हें लगता है कि हर किसी की कोई कीमत है या उसे धमकाया जा सकता है। वह कभी नहीं समझेंगे कि जो सच के लिए लड़ते हैं, उनकी कोई कीमत नहीं होती और उन्हें धमकाया नहीं जा सकता है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, ‘‘बौखलाई मोदी सरकार के कायरतापूर्ण कृत्यों और धमकाने वाली कोशिशों से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और उसका नेतृत्व डरने वाला नहीं है। कांग्रेस नेतृत्व के प्रति भाजपा की कुत्सित मानसिकता व नफरत हर रोज भद्दे स्वरूप में सामने आ रही है।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भारत की सुरक्षा व भूभागीय अखंडता से खुलेआम समझौता करने, कोविड-19 के संकट से निपटने में बुरी तरह विफल रहने और आर्थिक मंदी को रोकने में असमर्थ होने के कारण सवालों से घिरी मोदी-शाह सरकार ने अपनी विफलता को छिपाने के लिए दुर्भावनापूर्ण साजिश और बदले की भावना के तहत राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं इंदिरा गांधी मैमोरियल ट्रस्ट की जाँच कराए जाने का आदेश दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन संस्थाओं द्वारा किए गए मानवीय कार्य एवं विशिष्ट सेवा सदैव से ही उल्लेखनीय रहे हैं और ये संगठन किसी भी दुर्भावनापूर्ण और बदले की भावना से की गई जाँच की कसौटी पर खरे उतरेंगे।’’उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या मोदी सरकार चीनी कंपनियों द्वारा पीएम केयर्स फंड में दिए गए सैकड़ों करोड़ रुपये के चंदे की जांच कराएगी? क्या मोदी सरकार आरएसएस को विदेशी स्रोतों, व्यक्तियों, इकाइयों, संगठनों व सरकारों से मिले चंदे एवं धनराशि की जांच कराएगी?’’ सुरजेवाला ने पूछा, ‘‘क्या मोदी सरकार विवेकानंद फाउंडेशन, इंडिया फाउंडेशन एवं ऐसे अन्य संगठनों द्वारा लिए गए चंदे और धनराशि की जांच कराएगी जैसी जांच के आदेश राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं इंदिरा गांधी मैमोरियल ट्रस्ट के संदर्भ में दिए गए हैं?’’

कांग्रेस नेता ने यह सवाल भी किया, ‘‘क्या मोदी सरकार ‘ओवरसीज़ फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी’ के लिए फंडिंग के स्रोत, प्राप्त किए गए पैसे, चंदा देने वालों के नाम की जांच कराएगी? क्या मोदी सरकार चुनावी बॉन्ड के माध्यम से 7,000 करोड़ रुपये का चंदा प्राप्त करने वाले भाजपा समेत राजनीतिक दलों के संदर्भ में जांच के आदेश भी देगी?सुरजेवाला ने प्रश्न किया कि ‘क्या मोदी सरकार भाजपा को मिलने वाले चंदे और आय में 500 प्रतिशत बढ़ोतरी की जांच के आदेश देगी?’

(भाषा इनपुट्स के साथ)