राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग पर हमलावर हैं। वह चुनाव आयोग पर कथित वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं। राहुल गांधी के आरोपों पर बीते रविवार को चुनाव आयोग ने उनसे सात दिनों के अंदर वोटर लिस्ट में अनियमितताओं पर शपथपत्र देने के लिए कहा।
मंगलवार को जब मीडियाकर्मियों ने राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांंधी से शपथपत्र को लेकर सवाल किए तो उन्होंने कहा, “कैसी शपथ? इसका समय 30 दिन, 45 दिन होता है। इससे बड़ी शपथ क्या होगी जो हम लोकसभा में लेते हैं? ये जो हलफनामा मांग रहे हैं, ये बेकार की बात है। जैसे ही हलफनामा आएगा, वे कहेंगे कि ये 45 दिन बाद दिया था, इसलिए इसे रद्द कर देंगे।”
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि ये सब बकवास है, सच्चाई सबके सामने है, सच्चाई का जवाब दें। 100-100 लोग जीरो एड्रेस पर क्यों हैं, इतने लोग एक एड्रेस पर कैसे हैं? उन्होंने कहा, “पहले राहुल गांधी जो सवाल उठा रहे हैं, उसका जवाब दें। जब जवाब नहीं दे पा रहे हैं तो नेहरू जी, इंदिरा जी, हलफनामा, शपथ पत्र की बात करेंगे। मुद्दों का जवाब दें।”
सपा ने भी चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
संंसद परिसर के बाहर मीडिया से बातचीत में सपा के अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव ने 18,000 लोगों के नाम हटाने के संबंध में चुनाव आयोग को न सिर्फ आवेदन दिया है, बल्कि हलफनामा भी दिया है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है, और चुनाव आयोग ने इस संबंध में कुछ नहीं किया है। चुनाव आयोग और मोदी सरकार मिलकर लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं।
लोजपा बोली- आरोप लगाकर चुनाव आयोग की गरिमा गिरा रही कांग्रेस
लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, “इस यात्रा से उनके गठबंधन को कोई फायदा नहीं होने वाला है। बिहार की जनता ने पूरी तरीके से अपना मन बना लिया है कि जिसने बिहार में विकास किया है केवल उसी को जिताना है। उन्होंने जो भी आरोप चुनाव आयोग पर लगाए हैं तो उनको समझना चाहिए कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है… ऐसे प्रेस वार्ता करके आरोप लगाने से आप अपनी गरिमा भी गिरा रहे हैं और उस संवैधानिक संस्था की गरिमा भी गिरा रहे हैं। चुनाव आयोग कह रही है कि अगर आपको कोई समस्या है तो उसे शपथ पत्र में दीजिए पर आप वो करना नहीं चाह रहे हैं और पूरे देश को गुमराह कर रहे हैं।”
घुसपैठियों को वोटर बना दिया जाए? – रविशंंकर प्रसाद
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा, “वे क्या चाहते हैं- घुसपैठियों को वोटर बना दिया जाए? जो मर गए हैं उन्हें वोटर ही रहने दिया जाए? क्या दो जगहों पर दर्ज लोगों को वोटर ही रहने दिया जाए? वे क्या चाहते हैं? वे अभी तक अपना रुख़ साफ नहीं कर पाए हैं। मैं राहुल गांधी से एक बात कहना चाहता हूं: आपने पेगासस का मुद्दा उठाया, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, कहा गया कि जिन्हें दिक्कत है वे अपना फोन जांच के लिए दे दें, लेकिन आपने अपना फोन नहीं दिया। राफेल मुद्दे पर आपको सुप्रीम कोर्ट के सामने माफी मांगनी पड़ी… देश आपको कभी माफ नहीं करेगा। जिस तरह से आपने संसद का अपमान किया है, आपको कभी वोट नहीं मिलेंगे…”