PURE EV EPluto 7G एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे भारत में कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर में आपको कई खासियत दी जाती है। यह केवल 1 वेरिएंट और 6 रंगों में उपलब्ध है। PURE EV EPluto 7G अपने मोटर से 1500 W पावर जेनरेट करता है। फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ, PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।
PURE EV हैदराबाद में स्थित एक भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी है। ईवीएस के अलावा यह कंपनी लिथियम-आयन बैटरी का भी उत्पादन करता है। EPluto 7G एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी टॉप स्पीड 60kmph है और लगभग 90-120kms सिंगल चार्ज पर रेंज देती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 60V 2.5kWh पोर्टेबल बैटरी द्वारा संचालित है। इसकी रेटेड ग्रेडेबिलिटी 12 डिग्री है जो एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की विशेषता है।
EPluto 7G का डिज़ाइन वेस्पा मॉडल और नए बजाज चेतक से मिलता-जुलता दिखता है। इसमें एक गोल हेडलैंप, क्रोम-फिनिश्ड मिरर, बॉडी पैनल, एलसीडी डिस्प्ले, एलईडी हेडलैंप, स्मार्ट लॉक के साथ एंटी-थेफ्ट प्रोविजन और रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसी चीजें दी गई हैं।
इसकी कीमत की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में 83,701 रुपये में खरीदी जा सकती है। इसमें लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जाता है, जो चार घंटे में चार्ज हो जाती है। इसे 2,838 / month ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।
बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर सरकार सब्सिडी भी जारी करती है। ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में इजाफा हो और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में मदद मिल सके। यही कारण है कि कई टू व्हीलर निर्माता कंपनियां भी इस ओर तेजी से कदम बढ़ा रही हैं।
