प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए बनाए गए 184 नए का उद्घाटन किया। इस मौके पर लोकससभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और किरेन रिजिजू भी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि जिन फ्लैट्स का उद्घाटन हुआ है, वो सभी टाइप VII श्रेणी के हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक संबोधन भी किया, उनकी तरफ से कई मुद्दों पर बात की गई।

फ्लैट उद्घाटन के दौरान क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने कहा कि अभी कुछ ही दिन पहले मैंने कर्तव्य पथ ओर common central secretariat यानी कर्तव्य भवन का लोकार्पण किया था। आज मुझे संसद में अपने सहयोगियों के लिए इस Residential Complex के उद्घाटन का अवसर मिला है। इन 4 towers के नाम भी बहुत सुंदर हैं। कृष्णा, गोदावरी, कोसी, हुगली, भारत की चार महान नदियां, जो करोड़ों लोगों को जीवन देती हैं। अब उनकी प्रेरणा से हमारे जन प्रतिनिधियों के जीवन में भी आनंद की नई धारा बहेगी।

पीएम मोदी को क्यों याद आया बिहार चुनाव?

इसके बाद पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को परेशानी भी होगी। कोसी नदी पर नाम रखा है, तो उनको कोसी नदी नहीं दिखेगी, उनको बिहार का चुनाव नजर आएगा। ऐसे छोटे मन के लोगों के मन की परेशानियां भी दिखेंगी। नदियों के नामों की परंपरा देश की एकता के सूत्र में हमें बांधती है। पीएम ने नए फ्लैट्स को लेकर भरोसा जताया कि इससे सांसदों की कई मुश्किलें दूर हो जाएंगी।

सांसदों को पीएम मोदी का संदेश

इस बारे में वे बोले कि हमारे सांसद साथी जिस नए आवास में प्रवेश करेंगे, अभी मुझे उसका एक sample flat देखने का भी मौका मिला। मुझे पुराने सांसद आवासों को देखने का मौका भी मिलता रहा है। पुराने आवास जिस तरह बदहाली का शिकार होते थे, सांसदों को जिस तरह आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता था। नए आवासों में गृह प्रवेश के बाद उनसे मुक्ति मिलेगी। सांसद साथी अपनी समस्याओं से मुक्त रहेंगे, तो वो अपना समय और अपनी ऊर्जा और बेहतर तरीके से जनता की समस्याओं के समाधान में लगा पाएंगे।

भारत की अर्थव्यवस्था पर बोले पीएम मोदी

पीएम ने जोर देकर कहा कि 21वीं सदी का भारत जितना विकसित होने के लिए अधीर है, उतना ही संवेदनशील भी है। आज देश कर्तव्य पथ और कर्तव्य भवन का निर्माण करता है। तो करोड़ों देशवासियों तक पाइप से पानी पहुंचाने का अपना कर्तव्य भी निभाता है। आज देश अपने सांसदों के लिए नए घर का इंतज़ार पूरा करता है। तो पीएम-आवास योजना के जरिए 4 करोड़ गरीबों का गृह प्रवेश भी करवाता है। आज देश संसद की नई इमारत बनाता है, तो सैंकड़ो नए मेडिकल कॉलेज भी बनाता है। इन सबका लाभ हर वर्ग, हर समाज को हो रहा है।

ये भी पढ़ें- हिरासत में लिए गए राहुल और प्रियंका