गाय के मुद्दे पर एक टीवी डिबेट में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता विजय शंकर तिवारी बुरी तरह विरोधियों पर भड़क उठे। बीच में बाकी लोगों का जिक्र करते हुए बोले कि ये वे लोग हैं, जो कुत्ते का मुंह तो चाटते हैं, लेकिन गाय की बात आती है, तब इनकी संवेदना मर जाती है।
यह मामला बुधवार (11 सितंबर, 2019) का है। हिंदी चैनल आज तक पर ‘हल्ला बोल’ कार्यक्रम में डिबेट हो रही थी। दरअसल, यूपी के मथुरा में पीएम ने एक कार्यक्रम के दौरान गाय और ऊं शब्द को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के कान ऊं और गाय शब्द के नाम पर खड़े हो जाते हैं।
इसी के संदर्भ में गाय को लेकर डिबेट में चर्चा हो रही थी। विरोधी उसमें गाय के नाम पर हिंसा और अन्य मुद्दों पर बीजेपी और मोदी को घेरने लगे। इसी पर विहिप प्रवक्ता ने कहा, “ये वे लोग हैं, जो कुत्ते का मुंह तो चांटते हैं। पर गाय पर उनकी संवेदना मर जाती है। बांसुरी का स्वर बेहद मधुर होता है, गाय में संवेदनशीलता होती है…आप में भी है।”
बकौल तिवारी, “जिसके भीतर भी संवेदनशीलता होती है, उसका बंसी से रोमांच होता है। उन्होंने कह दिया, तो उसको किसी ने काटा नहीं। ये सही भी है कि दो प्रकार की फसलें बो दें। एक को इस प्रकार के वातावरण में रखें तो वहां फसल अधिक होगी।”
उन्होंने आगे कहा, “एक पीएम वह थे, जिन्होंने कहा था- अगर गाय की हत्या पर किसी को गोबंदी का बिल पास होगा, मैं आत्महत्या कर लूंगा। दूसरे पीएम हैं, जो कहते हैं- गाय के रोग समाप्त होने चाहिए।”
इसी बीच, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा आगे बोले- देश में एक विडंबना है…यहां शेर और बाघ के लिए काम करता है, उसे पर्यावरणविद् कहा जाता है। मगर जो कुत्ते के लिए काम करता है, उसकी भी तारीफ होती है, पर गाय की बात करने वालों को निशाने पर ले लिया जाता है।
देखें, और क्या हुआ डिबेट में: