Supriya Sule News: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस की तरफ से लगातार मांग की जा रही है कि संसद का स्पेशल बुलाया जाना चाहिए, यहां तक कहा गया है कि सीजफायर को लेकर सरकार को और ज्यादा स्पष्टता देनी चाहिए, राष्ट्रपति ट्रंप की भूमिका पर भी स्टैंड क्लियर करना चाहिए। अब कांग्रेस की यह जो स्पेशल सेशन की मांग है, इसका शरद पवार की पार्टी ने अभी खुलकर समर्थन नहीं किया है। उस चिट्ठी पर भी साइन तक नहीं किया गया जिसके जरिए सरकार से इस सेशन की मांग की जा रही थी।

अब इस बारे में सुप्रिया सुले ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि जिस समय हमारे पास वो चिट्ठी आई थी, मैं खुद प्रदेश में थी। मैंने तब कांग्रेस से विनती की थी कि अभी ऑल पार्टी डेलिगेशन चल रहा है, हम कुछ दिनों में वापस आ जाएंगे, उसके बाद यह मांग की जा सकती है। सुले के मुताबिक जिस समय ऑल पार्टी डेलिगेन चल रहा था, इसकी मांग करना ठीक नहीं। उन्होंने बताया शरद पवार भी उस समय स्पेशल सेशन के लिए तैयार नहीं थे, वे भी इंतजार करना चाहते थे।

अगले साल अप्रैल में होंगे बांग्लादेश में चुनाव

जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रिया सुले सर्वलदीय प्रतिनिधिमंडल का अहम हिस्सा थीं, उन्होंने भी अलग-अलग देशों का दौरा किया, उनकी तरफ से भी पाकिस्तान को पूरी दुनिया में एक्सपोज किया गया। उनके अलावा चर्चा में AIMIM प्रमुख ओवैसी आए हैं जिन्होंने ना सिर्फ पाकिस्तान को एक्सपोज किया है बल्कि उनकी तरफ से भी अंतरराष्ट्रीय मंच से उसकी बेइज्जती की गई है।

वैसे चर्चा तो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की भी हो रही है। उनकी तरफ से सीजफायर को लेकर पीएम मोदी को लगातार घेरा जा रहा है। उनके मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप ने दबाव डाला और पीएम मोदी मान गए। यह अलग बात है कि सरकार इससे सहमत नहीं है, विदेश मंत्रालय ने भी इसका खंडन किया है। जोर देकर कहा गया है कि डीजीएमओ स्तर पर बातचीत हुई थी और पाकिस्तान ने ही सबसे पहले पहल की।

ये भी पढ़ें- PM मोदी को कनाडा से मिला G7 का न्योता