प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए दो नवंबर को तलब करने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजकर पार्टी को खत्म करना चाहती है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि देश के लिए सब कुछ बलिदान करने का समय आ गया है। हमारी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित किसी को भी जेल जाने का डर नहीं है। यह स्पष्ट है कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी को ख़त्म करना चाहती है।

क्या बोले सौरभ भारद्वाज?

आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘वे (सरकार) अरविंद केजरीवाल को फर्जी मामले में फंसाने, जेल भेजने और आम आदमी पार्टी को खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।’’ आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी सरकार आम आदमी पार्टी से डरी हुई है। आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी दिल्ली और पंजाब में किए जा रहे आम आदमी पार्टी के काम से डरी हुई है। जहां आप सरकार मुफ्त बिजली, अच्छे स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक दे रही है। आम आदमी पार्टी ने पूरे देश में अरविंद केजरीवाल को समन दिए जाने का विरोध किया है।

भाजपा ने क्या कहा है?

दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जारी किए गए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन का स्वागत करते हुए बीजेपी ने इसे अरविंद केजरीवाल के करप्शन का अंत कहा है।

इस साल अप्रैल में सीबीआई द्वारा पूछताछ के बाद मामले के संबंध में दूसरा समन देकर ईडी ने केजरीवाल को 2 नवंबर को बुलाया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आज दिल्लीवासियों के जीवन में दशहरा है जब सच्चाई की जीत हुई है और जल्द ही दिल्ली को अरविंद केजरीवाल के भ्रष्ट शासन से मुक्ति मिलेगी।”