बैंकों के 9000 करोड़ रुपए से भी ज्‍यादा नहीं चुकाने वाले कारोबारी विजय माल्‍या के बारे में नया खुलासा हुआ है। ब्रिटिश अखबार ‘द संडे टाइम्‍स’ के मुताबिक माल्‍या का नाम ब्रिटेन की मतदाता सूची में है। इसमें उनके घर का पता ट्वेन, हर्टफोर्डशायर का है। यहां माल्‍या का शानदार महल है। इसका नाम लेडीवाक है। उनका कहना है कि यह उनका आधिकारिक पता है और इसकी जानकारी भारत सरकार को भी दे दी गई है।

माल्‍या के ‘लेडवाक’ की कीमत करीब 1.15 करोड़ पौंड है। इसे उन्‍होंने एक कंपनी के जरिए ब्रिटेन में फॉर्मूला वन चैंपियन के जनक कहे जाने वाले लेविस हैमिल्‍टन से खरीदा था। माल्‍या इन दिनों ब्रिटेन के इसी महल में रह रहे हैं, जबकि भारत सरकार उन्‍हें देश लौटने के लिए मजबूर करने के मकसद से उनका पासपोर्ट रद्द कर चुकी है। अब विदेश मंत्रालय उनके प्रत्‍यर्पण के बारे में कानूनी विशेषज्ञों से राय ले रहा है।

Read Alsoविजय माल्‍या बोले- गालियां देनी है तो मुझे दो पर मेरे बेटे सिद्धार्थ को बख्श दो

60 साल के विजय माल्‍या का कहना है कि वह देश से भागे नहीं हैं और न ही उन्‍होंने कुछ गलत किया है। दबाव के चलते उन्‍होंने करीब 6000 करोड़ रुपए वापस कर मामला निपटाने की पेशकश भी की है।

Read Alsoकर्ज में डूबे विजय माल्‍या को बड़ा झटका, विदेश मंत्रालय ने रद्द किया पासपोर्ट