केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार (15 जुलाई) को शिवालिक-क्लास फ्रीगेट युद्धपोत आईएनएस दूनागिरी को लांच किया। कोलकाता की हुगली नदी में इस यु्द्धपोत की लांचिंग के बाद राजनाथ सिंह ने इसे भारतीय नौसेना को सौंप दिया। दूनागिरी नाम उत्तराखंड में स्थित एक पर्वत का है इस युद्धपोत का निर्माण कोलकाता स्थित गार्डन रिच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने किया है। ये युद्धपोत नौसेना के ही पुराने दूनागिरी एएसडब्ल्यू फ्रीगेट का नया अवतार है। पुराना फ्रीगेट 33 साल की सेवाएं पूरा करने के बाद साल 2010 में रिटायर हो गया था।

आईएनएस दूनागिरी प्रोजेक्ट-17ए का चौथा युद्धपोत है जिसे आज केंद्रीय रक्षामंत्री ने लांच किया है। आपको बता दें कि ये प्रोजेक्ट ऐसे ही 7 शिवालिक क्लास फ्रीगेट युद्धपोत नौसेना को बनाकर देगा। ऐसे ही 4 युद्धपोत मुंबई स्थित मझगांव डॉकयार्ड में तैयार किए जा रहे हैं और बाकी तीन जीआरएसई में। आपको बता दें कि मझगांव डॉकयार्ड पहले ही इस क्लास के दो युद्धपोत समंदर में लांच कर चुका है। इसके पहले जून के महीने में इस क्लास का तीसरा युद्धपोत उदयगिरी लांच किया गया था।

देश की पर्वत श्रंखलाओं पर रखे गए नाम
नौसेना के लिए बनाए गये ये सभी सातों युद्धपोत देश की अलगअलग पर्वत-श्रृंखलाओं के नाम पर रखे गए हैं। शिवालिक क्लास युद्धपोत की तरह ही दूनागिरी भी रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की एक अहम पहचान के बारे में बता रहा है। इस युद्धपोत में 75 फीसदी उपकरण, सिस्टम, इक्विमेंट और हथियार सभी स्वदेशी हैं। भारतीय नौसेना के डायरेक्टरेट ऑफ नेवल डिजाइन ने इन सभी युद्धपोतों का डिजाइन तैयार किया है।

जानिए क्या है INS दूनागिरी की खासियत

1-ये बिना किसी गलती के जल, थल और आकाश में अपनी मारक क्षमता रखेगा
2-इससे किए गए वार का निशाना भी अचूक होता है कितनी भी दूरी का लक्ष्य हो इसके वार में एक भी इंच का फर्क नहीं आता है
3-ये युद्धपोत 7000 टन का माल लेकर 28 नॉट (पानी में स्पीड का पैमाना) की स्पीड से कहीं भी जा सकता है
4-इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये आत्मनिर्भर भारत की अद्भुत तस्वीर है
5-इस युद्धपोत में 75 फीसदी सामान स्वदेशी लगा है
6-ये किसी भी तरह के शत्रु का दमन करने की क्षमता रखता है
7-ये दूनागिरी सहित प्रोजेक्ट 17ए के सभी फ्रीगेट शिवालिक क्लास (प्रोजेक्ट-17) के युद्धपोतों का फॉलो-ऑन हैं
8-इसमें सभी में पहले वालों से बेहतर स्टेल्थ फीचर्स, एडवांस वैपन, सेंसर्स और प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट सिस्टम डेवलप किए गए हैं

ये पुराने दूनागिरी एएसडब्ल्यू फ्रीगेट का नया अवतार
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जिस नए फ्रीगेट आईएनएस दूनागिरि को लांच किया है ये अब से 33 साल पहले वाले आईएएनस दूनागिरि के नाम पर रखा गया है। दरअसल, भारतीय नौसेना की ये बहुत पुरानी परंपरा है कि रिटायर (डि-कमीशन) युद्धपोत के नाम पर ही नए जंगी जहाज का नाम रखा जाता है।