Satyapal Malik Most Controversial Interview: सत्यपाल मलिक ने मंगलवार दोपहर को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया, 79 की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। सत्यपाल मलिक को जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल के रूप में सबसे ज्यादा याद किया जाता है, लेकिन एक और बात है जिसकी वजह से वे हमेशा सुर्खियों में रहे।
असल में सत्यपाल मलिक लंबे समय तक बीजेपी में एक वफादार नेता के रूप में रहे, लेकिन जब उनकी जम्मू कश्मीर के राज्यपाल वाली सेवाएं समाप्त हुईं, उनकी तरफ से कुछ ऐसे दावे किए गए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ उनके रिश्ते बिगड़ने लगे।
सत्यपाल मलिक का सबसे धांसू इंटरव्यू
सत्यपाल मलिक का एक इंटरव्यू भी काफी विवादों में रहा था। उस इंटरव्यू में पहली बार बीजेपी के ही किसी दिग्गज नेता ने सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। बात भी ऐसी बोली गई जिस पर जमकर बवाल हुआ और विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा भी बनाया।
पुलवामा आतंकी हमले के बाद बड़े दावे
असल में एक इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने दावा कर दिया था CRPF ने अपने लिए एयरक्राफ्ट की मांगा की थी, तर्क भी दिया गया था कि काफिला काफी बड़ा है और रोड से ले जाना सुरक्षित नहीं होगा। लेकिन सत्यपाल मलिक के मुताबिक गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ की इस मांग को नहीं माना। उस इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने यह भी कहा था कि अगर सीआरपीएफ उनसे एयरक्राफ्ट मांगती तो वे किसी भी तरह उसका इंतजाम करते।
पीएम मोदी को लेकर क्या-क्या बोले?
इस इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सीधा हमला बोला था। उन्होंने कहा कि उस हमले के बाद तुरंत मैंने पीएम मोदी को फोन किया। उस समय वे जिम कॉर्बेट पार्क में थे, मैंने प्रधानमंत्री से बोला था कि हमारी गलती की वजह से हमला हुआ है, लेकिन उन्होंने मुझे साफ कहा कि तुम चुप रहो और किसी से कुछ मत कहना।
अजीत डोभाल तक को नहीं बख्शा
सत्यपाल मलिक यही नहीं रुके थे, उन्होंने अजीत डोभाल तक को घसीट लिया था। उन्होंने कहा था कि मुझे पहले ही समझ आ गया था कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद सरकार पूरा ठीकरा पाकिस्तान पर फोड़ने वाली है क्योंकि उन्हें 2019 की लोकसभा चुनाव में इससे फायदा लेना था। अजीत डोभाल ने भी मुझे चुप रहने के लिए कह दिया था।
ये भी पढ़ें- कौन थे सत्यपाल मलिक?