देश में कोरोना विषाणु के बहुरूप ओमीक्रान की वजह से संक्रमण के दैनिक मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है। देश में एक दिन में संक्रमण के 9,195 मामले दर्ज किए हैं जो तीन सप्ताह में सबसे अधिक हैं। देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,48,08,886 हो गई है। दूसरी ओर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कहा कि दुनियाभर में पिछले सप्ताह आए कोरोना मामलों की संख्या उससे पहले के सप्ताह की तुलना में 11 फीसद अधिक रही और अमेरिका महाद्वीपीय देशों में सर्वाधिक बढ़ोतरी देखी गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए जारी आंकड़ों के अनुसार इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 77,002 व 302 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 4,80,592 हो गई है। देश में 62 दिन से कोरोना के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं। इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 77,002 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 फीसद है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। 24 घंटे में कोरोना के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,546 की वृद्धि दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 फीसद है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।

दैनिक संक्रमण दर 0.79 फीसद दर्ज की गई, जो 86 दिन से दो फीसद से कम है। अभी तक कुल 3,42,51,292 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और कोरोना से मृत्यु दर 1.38 फीसद है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में चौबीस घंटे में संक्रमण से मौत के जो 302 मामले सामने आए हैं, उनमें से 244 मामले केरल और 22 मामले महाराष्ट्र में सामने आए। देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,80,592 लोगों की मौत हुई है।

जिनमें से महाराष्ट्र में 1,41,476, केरल में 47,066, कर्नाटक में 38,318, तमिलनाडु में 36,750, दिल्ली में 25,107, उत्तर प्रदेश में 22,915 और पश्चिम बंगाल में 19,733 लोगों की मौत हुई है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजंसी ने मंगलवार को जारी अपनी साप्ताहिक महामारी संबंधी रिपोर्ट में कहा कि 20 से 26 दिसंबर के बीच दुनियाभर में करीब 49.9 करोड़ नए मामले आए। इनमें से आधे से अधिक यूरोप में आए जिनकी संख्या 28.4 करोड़ थी। हालांकि यूरोप के मामलों में एक सप्ताह से पहले की तुलना में केवल तीन फीसद वृद्धि दर्ज की गई। डब्लूएचओ ने कहा कि अमेरिका महाद्वीपीय क्षेत्र में नए मामले 39 फीसद बढ़कर करीब 14.8 लाख हो गए। अकेले अमेरिका में 34 फीसद वृद्धि के साथ 11.8 लाख से अधिक मामले हो गए। अफ्रीका में नए मामलों में 7 फीसद बढ़ोतरी के साथ संक्रमितों की संख्या करीब 2,75,000 हो गई। उसने कहा कि नए बहुरूप ओमीक्रान से संबंधित जोखिम बहुत ज्यादा बना हुआ है।