नए साल पर किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 10वीं किस्‍त ( 10th Installment of PM Kisan Yojana) जारी होने वाली है। जिन किसानों ने इस योजना में पहले से रजिस्‍ट्रेशन करा रखा है, उसके खाते में 2000 रुपए चार दिन बाद एक जनवरी को भेजी जा सकती है। हालाकि कुछ किसानों को एक जनवरी के बाद भी पैसे भेजे जा सकते हैं। लेकिन PM KISAN योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार अगर आपने कुछ गलतियां की है तो आपको 10वीं किस्‍त की रकम नहीं दी जा सकती है।

ई- केवाईसी कराना अनिवार्य
PM KISAN की अधिकारिक वेबसाइट पर ताजा जानकारी के अनुसार, अगर कोई किसान अपने इस योजना के तहत ई-केवाईसी नहीं कराया है तो उसे पीएम किसान योजना की अगली किस्‍त नहीं मिलेगी। यानी कि हर किसान, जो इसके पात्र हैं को अपने आधार की ई केवाईसी इस योजना के तहत करानी होगी।

नाम या फॉर्म में किसी तरह की गलती होना
अगर रजिस्‍ट्रेशन के समय या हाल ही में आपने पंजीकरण कराया है और इस दौरान आपके नाम गड़बड़ी जा रही। जो आपके आधार और राशन कार्ड के हिसाब से सही नहीं दिया गया है तो यह आपके लिए समस्‍या पैदा कर सकता है। नाम व पंजीकरण में किसी तरह की गलती की वजह से पीएम किसान योजना की किस्‍त रोकी जा सकती है। ऐसे में आपको अपने स्‍टेट्स की जांच कर, इसे सुधार कर लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें: MG ZS से लेकर Hyundai Kona तक…बढ़िया लुक्स के साथ ये हैं बजट फ्रेंडली e-Cars, देखें- कौन सी आपके काम की

बैंक का विवरण गलत भरना
ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन के दौरान यदि आपने अनजानें में बैंक संबंधी जानकारी जैसे खाता नंबर, आईएफएससी कोड गलत भरी है तो आपके लिए समस्‍या हो सकती है। वहीं ऑफलाइन रजिस्‍ट्रेशन के दौरान भी यह जानकारी गलत भरी गई है तो आपके खाते में रकम आने से रुक सकती है। अपने बैंक संबंधी जांच आप स्‍टेटस बार में जाकर कर सकते हैं।

जानकारी छिपाने या गलत जानकारी देने पर क्‍या होगा
अगर पीएम किसान योजना के तहत कोई पात्र नहीं हैं और फर्जी तरीके से आवेदन किया गया है। ऐसे में अगर कोई गलत पाया जाता है तो पीएम किसान योजना के तहत दी गई जानकारी के अनुसार, उस व्‍यक्ति से अबतक दी गई सभी किस्‍त के पैसे की रिकवरी की जा सकती है। इसलिए अगर आप इस योजना के तहत पात्र हैं, तभी आवेदन करना चाहिए।