उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के मुख्य आरोपी रियाज के भाजपा नेता के साथ तस्वीरें वायरल होने के बाद से कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है। कांग्रेस के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर भारतीय जनता पार्टी पर आतंकवाद का साथ देने का आरोप लगाया। इस मुद्दे पर न्यूज़ 24 चैनल पर एक टीवी डिबेट के दौरान पैनलिस्ट ने आरोप लगाया कि RSS की विचारधारा में आतंकवाद है।

डिबेट के दौरान सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, “आतंकवाद सोक और विचारधारा से आता है। भारतीय जनता पार्टी और उसके संगठन आरएसएस की नींव ही आतंकवाद पर रखी गयी है।” उन्होंने कहा, “अगर मालेगांव में विस्फोट होता है तो वो मोटरसाइकिल बीजेपी के नेता की निकलती है। अगर उदयपुर में मर्डर होता है तो भाजपा का नेता निकलता है।”

सपा प्रवक्ता ने आगे कहा, “भाजपा की पहचान क्या है, ये लोगों को मुसलमानों के खिलाफ डरा कर सत्ता में आयी है। मुसलमान आतंकवादी है मार देंगे और अगर वो नहीं मार रहे हैं तो अपने लोगों को भेज दो मारने के लिए ताकि लोग डरते रहें और देश में भय का माहौल बना रहे।”

पूरा देश कांग्रेस पर हंस रहा: आरोप-प्रत्यारोप का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता आर पी सिंह ने कहा, “पूरा देश कांग्रेस पर हंस रहा है। इन्होंने यासीन मलिक को रेड कार्पेट वेलकम दिया। उसने पूरी दुनिया के सामने स्वीकारा था कि मैंने मारा है पर इन्होंने उसे गिरफ्तार तक नहीं किया, भाजपा ने उसे अरेस्ट किया था।” भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा, “ये गोडसे की बात करते हैं और बाबूलाल नाम का इनका ही एक कार्यकर्ता गोडसे की मूर्ति पर हर साल माल्यार्पण करता है। केरल में मुस्लिम लीग के साथ कांग्रेस का संबंध है।”

सबकी जानकारी सबको है: आर पी सिंह ने कहा, “सबकी जानकारी सबको है और पूरा देश जानता है कि आतंकवाद का हाथ किसके साथ है। भिंडरावाले की प्रेस कॉन्फ्रेस इन्होंने कराई। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं की प्रेसवार्ता शेयर की जहां उन्होंने भाजपा का आतंकवाद से संबंध दर्शाया था।

कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने ट्वीट कर बताया कि भाजपा का आतंकवादियों से नाता है, यह रिश्ता क्या कहलाता है? आज हमारे 23 नेताओं और प्रवक्ताओं ने देश के विभिन्न शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के आतंकवादियों के साथ रिश्तों का पर्दाफाश किया।