Jammu-Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन सत्ता में आने पर राज्य का वादा पूरा करेगा। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि क्या वे अनुच्छेद 370 के निरस्त होने से आतंकवाद को खत्म करने में कामयाब रहे।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की राज्य में सरकार बनने के बाद में हम यह तय करेंगे कि हमें अपना राज्य का दर्जा वापस मिले। शनिवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जम्मू -कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने के वादे को लेकर निशाना साधते हुए शाह ने कहा था कि राहुल बाबा ने वचन दिया है कि वह जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाएंगे। मैं राहुल गांधी और फारूक अब्दुल्ला से पूछना चाहता हूं कि आप इसे कैसे वापस दिलाएंगे।

शाह के बयान पर पलटवार करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जिस भारत को वो बनाना चाहते हैं, हम उस भारत के खिलाफ हैं। भारत सभी का है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध और अन्य सभी लोग इसमें रहते हैं। जो लोग मुसलमानों पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें पता होना चाहिए कि मुसलमानों ने भी आजादी के लिए अहम भूमिका निभाई थी और अपनी जानें भी गवाईं थी।

‘संसद पर हमला करने वाले अफजल गुरु को फांसी नहीं तो क्या माला…’, उमर अब्दुल्ला के बयान पर भड़के राजनाथ सिंह

फारूक अब्दुल्ला का अमित शाह पर हमला

भारतीय जनता पार्टी के नेता दावा करते हैं कि अनुच्छेद 370 के खत्म होने के बाद में आतंकी गतिविधियों में गिरावट देखने को मिली है। इस दावे पर भी फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वे लोग कहते हैं कि अगर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस सत्ता में आती है, तो आतंकवाद बढ़ जाएगा। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वे अनुच्छेद 370 के निरस्त होने से आतंकवाद को खत्म करने में कामयाब रहे।

अनुच्छेद 370 को वापस लाना चाहते हैं एनसी-कांग्रेस

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी अभियान को धार देने के लिए जम्मू में पहुंचे थे। यहां पर अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बारे में उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर में माताओं और बहनों को उनके अधिकार मिले हैं और यह एनसी-कांग्रेस (गठबंधन) इसे वापस लेना चाहता है। वे पत्थरबाजों और उग्रवाद में शामिल लोगों को जेल से बाहर निकालना चाहते हैं। क्या आप जम्मू, राजौरी, पुंछ और डोडा के क्षेत्रों में आतंकवाद को दोबारा से लौटने देंगे। कांग्रेस और एनसी ने आगामी चुनावों के लिए सभी 90 सीटों के लिए गठबंधन किया है।