Telangana News: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में एक सुरंग ढह गई है, जिसके चलते उसके नीचे करीब 8 लोग फंसे हुए, जिसमें प्रोजेक्ट इंजीनियर से लेकर साइट इंजीनियर्स समेत कई मजदूर भी शामिल है। उन्हें बाहर निकालने के लिए भारतीय सेना रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से बातचीत की और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सभी तरह की मदद का भरोसा दिया है।

सीएम रेवंत रेड्डी से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा है कि बचाव कार्य हर हाल में सुचारू रूप से तेजी से चलाया जाना चाहिए, जिससे जल्द से जल्द फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा सके। घटना की वजह की बात करें तो शुरुआती रिपोर्ट में सामने आया कि अचानक पानी और मिट्टी के तेज बाढ़ के चलते सुरंग ढह गई, जिसके चलते चलते सुरंग क 8 किलोमीटर के इलाके में खुदी सुरंग को बड़ा नुकसान पहुंचा है।

आज की बड़ी खबरें

सुबह करीब 8 बजे हुआ था हादसा

इस प्रोजेक्ट के लिए सुरंग में बोरिंग करने वाली कंपनियों, जेपी एसोसिएट्स और रॉबिन कंपनी ने बताया कि यह घटना सुबह 8 बजे काम शुरू होने के महज 30 मिनट के भीतर हो गई थी। टनल ढहने से पहले तेज आवाज आई थी, जिसके बाद पानी और मिट्टी तेजी से सुरंग में घुस गए, जिससे कामगारों को सुरक्षा के लिए भागना पड़ा। इस दौरान कुछ लोग फंसे रह गए।

सुरंग खुदाई का काम हादसे के चलते तुरंत ही रोक दिया गया और सुपरवाइजर्स ने जितने ज्यादा से ज्यादा कामगारों को बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन फिर भी कुछ लोग सुरंग में फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

तेलंगाना में ढहा SLBC नहर की सुरंग का हिस्सा, मलबे में फंसे 7 मजदूर, रेस्क्यू जारी

सुरंग में फंसे हैं 8 मजदूर

जानकारी के मुताबिक, एसएलसीबी सुरंग में आठ कामगार शामिल हैं। इसमें मेट्रिक्स से प्रोजेक्ट इंजीनियर मनीष कुमार, फील्ड इंजीनियर श्रीनिवास शामिल हैं, जो कि उत्तर प्रदेश के हैं। इसके अलावा बाकी इंजीनियर्स में संदीप साहू, जटाक्स, संतोष साहू, अनुज साहू भी शामिल हैं। ये सभी झारखंड से ताल्लुक रखते हैं। इसके अलावा सनी सिंह जम्मू कश्मीर से और गुरप्रीत सिंह पंजाब से हैं, इन सभी को निकालने का काम जारी है।

लोगों के लिए वेंटिलेशन है सबसे अहम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नगर निगम और सरकार की हाई लेवल प्रायॉरिटी सुरंग में फंसे हुए लोगों के लिए वेंटिलेशन सिस्टम को ऑन रखना है, जिससे लोगों के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई बनी रहे। एंबुलेंस और मेडिकल टीम भी तैनात है और इमरजेंसी के लिए डॉक्टर स्टैंडबाय पर हैं। तेलंगाना से संबंधित अन्य सभी खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।