लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लगातार राज्यों के दौरे कर रहे थे। इस दौरान आज वे तेलंगाना के अदिलाबाद में थे। खास बात यह है कि उनके साथ मंच पर प्रोटोकॉल के तहत मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) भी मौजूद थे। रेवंत रेड्डी कांग्रेस नेता हैं और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के काफी करीबी हैं लेकिन आज उन्होंने पीएम मोदी के साथ मंच शेयर करते हुए उनकी जबरदस्त प्रशंसा की है।

दरअसल, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने आदिलाबाद में पीएम मोदी की अगवानी की और उनके साथ मंच साझा किया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कहा कि नरेंद्र मोदी, हमारे अनुसार प्रधानमंत्री का मतलब हमारे बड़े भाई जैसा होता है। अगर बड़े भाई का समर्थन मिलेगा, तभी मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों में विकास के काम को आगे बढ़ा सकते हैं।

राहुल गांधी के करीबी और कांग्रेस के मुख्यमंत्री रेड्डी ने कहा कि मेरा अनुरोध है कि अगर तेलंगाना को गुजरात की तर्ज पर विकसित करना है तो आपका समर्थन जरूरी है। रेवंत मोदी ने इस दौरान पीएम मोदी के गुजरात के विकास मॉडल की भी जमकर प्रशंसा की है।

तेलंगाना के विकास के लिए मांगी मदद

मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कहा कि जब केंद्र और राज्यों के बीच टकराव होगा, तो जनता को नुकसान होगा। राजनीति केवल चुनाव तक ही सीमित रहनी चाहिए और चुनाव के बाद निर्वाचित नेताओं को केंद्र की मदद से राज्य के विकास के लिए प्रयास करना चाहिए।

गुजरात मॉडल की जमकर की तारीफ

सीएम ने कहा कि जब वह कुछ मुद्दों पर मंजूरी मांगने के लिए उनसे मिले तो पीएम मोदी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी। रेड्डी ने मुसी नदी विकास के अलावा राज्य में सेमीकंडक्टर उद्योग के विस्तार के लिए मोदी से सहयोग मांगा।

रेवंत रेड्डी ने कहा कि जिस तरह मोदी के शासन काल में गुजरात का विकास हुआ था, वे चाहते हैं कि वैसा ही विकास पीएम मोदी की मदद से वे पूरे तेलंगाना में भी कर पाएं।