प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड की टोपी पहने दिखाई दिए थे, इसके कुछ दिनों बाद वे पंजाब की पगड़ी बांधे नजर आए थे। पीएम मोदी के इन पोशाक पर तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने तंज किया है। केसीआर ने कहा, “ऊपर शेरवानी, अंदर परेशानी,” तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने “गुजरात मॉडल” का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि भाजपा पीएम मोदी के शासन को उदाहरण के रूप में पेश करने का दिखावा करती है।
वहीं, तेलंगाना के सीएम ने बजट को ‘गोलमाल’ करार दिया। केसीआर पर भाजपा की बी-टीम होने का आरोप लगता रहा है और उनकी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने संसद में महत्वपूर्ण कानून पर ज्यादातर मोदी सरकार का समर्थन किया है।
केसीआर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “सोशल मीडिया मैनेजमेंट से खुलेआम झूठ बोलकर, बार-बार झूठ को दोहराते हुए अब तक लोगों को बेवकूफ बनाने में कामयाब रहे, लेकिन अब उनका पर्दाफाश हो गया है। वे नफरत और बंटवारे की सांप्रदायिक राजनीति करते हैं।”
केसीआर ने पीएम मोदी पर उनकी पोशाक को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अगर चुनाव का समय है, तो वे दाढ़ी बढ़ाएंगे और उनको रवींद्रनाथ टैगोर की तरह दिखना होगा। अगर तमिलनाडु है, तो उनको लुंगी पहनना होगा, यह क्या है? इस तरह की नौटंकी से देश को क्या मिलता है? अगर पंजाब का चुनाव है तो वह पगड़ी पहनेंगे। मणिपुर में मणिपुरी टोपी होगी, उत्तराखंड में यह एक और टोपी (टोपी) होगी, ऐसे कितने कैप होंगे?”
शनिवार को, केसीआर पीएम मोदी के साथ एक हेलिकॉप्टर में उड़ान भरने वाले हैं। वे हैदराबाद के बाहरी इलाके में संत रामानुजाचार्य की एक प्रतिमा का उद्घाटन करने जाएंगे। इस प्रतिमा दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची प्रतिमा बताया जा रहा है, जिसकी लागत 1,000 करोड़ रु है।
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ जाने के सवाल पर केसीआर ने कहा, “प्रधानमंत्री जब भी किसी राज्य में आते हैं तो मुख्यमंत्री जाकर उनका स्वागत करते हैं। यह एक नियमित बात है, एक प्रोटोकॉल है। राजनीति में उन पर हमला करना मेरी नीति है। पीएम मोदी के साथ उनके हेलीकॉप्टर में बैठे हुए भी मैं उन्हें यही बात बताऊंगा।”