तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा। BRS के नेता और सीएम के. चंद्रशेखर राव एक बार फिर सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। बीआरएस ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से गठजोड़ किया है। वहीं, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी तेलंगाना में अपनी सभी जनसभाओं में आरोप लगा रहे हैं कि चंद्रशेखर राव के शासनकाल में उनके परिवार ने तेलंगाना के आम लोगों से छीनकर अपनी जेब भरी है। राहुल गांधी ने वादा किया है कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने पर वो जनता का धन जनता को वापस दिलाएंगे। वहीं, राहुल गांधी पर बीआरएस भी हमलावर है और पोस्टर युद्ध भी शुरू हो गया है।

राहुल गांधी तेलंगाना में निजामाबाद और बोधन में चुनावी जनसभा करने वाले हैं। दोनों ही जगह राहुल गांधी की फोटो के साथ कांग्रेस के खिलाफ बयान वाले पोस्टर लगे हैं। जिन पोस्टरों को तेलंगाना के निजामाबाद और बोधन में लगाया गया है, उनमें राहुल गांधी की तस्वीर के साथ लिखा गया है कि कांग्रेस पार्टी ने हमारे बच्चों की हत्या की और उसे माफी मांगनी चाहिए। कर्नाटक के बल्लारी में जींस बनाने वाले उद्योगों के लिए बिजली कटौती का मसला भी पोस्टरों में उठाया गया है।

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने कल तेलंगाना में एक साथ नौ रैलियां करके अपनी ताकत दिखाई। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नलगोंडा आलमपुर में चुनाव प्रचार किया तो राहुल गांधी ने जुक्कल, मेडक, तंदूर और खैरताबाद में जनसभा को संबोधित की। वहीं प्रियंका गांधी ने पालकुर्थी, हुस्नाबाद और धरमपुरी में प्रचार का कमान संभाला। पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने क्षेत्र जुबिलिहिल्स में चुनाव प्रचार किया।

कांग्रेस अध्यक्ष की तेलंगाना से अपील

अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि उनकी पार्टी राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी। खड़गे ने एलबी नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मतदाताओं से तेलंगाना में बीआरएस की सरकार को उखाड़ फेंकने का आग्रह भी किया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केचंद्रशेखर राव सचिवालय या विधानसभा से नहीं बल्कि फार्महाउस में बैठकर सरकार चलाते हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि केसीआर गरीब लोगों या निर्वाचित विधायकों से नहीं मिलते हैं। खड़गे ने केसीआर पर तेलंगाना को लूटने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अब दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी गाली देते हैं।