Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज बिहार के सासाराम से शुरू हई। इसमें आरजेडी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की बची हुई पार्टियां सीपीआई-माले, सीपीआई और सीपीएम के नेताओं को भी आमंत्रित किया था। हालांकि, नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद जेडीयू और आरजेडी में कभी नरमी दिखाई देती है तो कभी तल्खी नजर आती है।

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्‍वी यादव राहुल गांधी के साथ जीप में सवार हुए। तेजस्‍वी यादव कार चला रहे थे और बगल की सीट पर राहुल गांधी बैठे हुए थे। सासाराम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने किसानों के साथ बातचीत की। वहीं, तेजस्वी यादव ने बीजेपी और नीतीश कुमार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैसे हैं। वह किसी की भी बात नहीं सुनना चाहते हैं। साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को शिकस्त देने के लिए हमने नीतीश कुमार के साथ रहने का फैसला किया था। हालांकि, हमें बाद में पता चला कि हमने एक थके हुए सीएम को चुन लिया है।

नीतीश कुमार के प्रति दिखी नरमी

बीते दिनों नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के बाद आरजेडी और उसके नेताओं का सीएम के प्रति रूख नरम ही रहा है। चाहे विधानसभा में तेजस्वी यादव का नीतीश के लिए भाषण हो या आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की सीएम के साथ मुलाकात। गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव नई सरकार बनने के बाद पहली बार मिले। सीएम नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को हाथ जोड़कर नमस्कार किया और फिर उनका हालचाल पूछा।

उनके पास ही पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी खड़े हुए नजर आए थे। इस दौरान वह भी मुस्करा रहे थे। अच्छी बात यह रही कि इस मीटिंग के बीच कोई भी तल्खी नजर नहीं आई। इस मौके पर लालू यादव के समर्थक लालू-तेजस्वी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।