IRCTC, Indian Railway: IRCTC संचालित ‘प्राइवेट’ तेजस एक्सप्रेस सितंबर में शुरू होने जा रही है। ये ट्रेन दो रूटों पर चलेगी। ये तीन साल के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर आइआरसीटीसी को दी जाएंगी और अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल और दिल्ली से लखनऊ के बीच चलाई जाएगी। इस ट्रेन में बिजनेसमैन और अफसर के लिए एक खास सुविधा होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब बिजनेसमैन और अफसर सफर के दौरान इस ट्रेन में मीटिंग कर सकते हैं। इसके लिए आईआरसीटीसी, टेबल वाली सीटें देगा जिसकी अलग से बुकिंग की जाएगी। इन सीटों का किराया बाकी सीटों से 10% तक महंगा होगा।
मीटिंग के लिए टेबल वाली सीटें –
हालांकि शताब्दी और डबल डेकर ट्रेनों में ये सुविधा पहले से उपलब्ध है लेकिन उन सीटों की अलग से बुकिंग नहीं होती। इन ट्रेनों में हर कोच के बीच में दो टेबल वाली सीट होती हैं। ग्रुप के साथ चलने वाले बिजनेसमैन और अफसर अक्सर इन सीटों की डिमांड करते हैं। लेकिन इन सीटों की अलग से बुकिंग की कोई सुविधा नहीं है ऐसे में ये सीट आसानी से नहीं मिल पाती। लेकिन तेजस एक्सप्रेस में ऐसा नहीं होगा।
विमान से 50 फीसदी कम होगा किराया –
बता दें तेजस एक्सप्रेस का किराया विमानों की तुलना में 50 फीसदी कम होगा। सूत्रों ने बताया ‘‘इन दोनों ट्रेनों का किराया इसी मार्ग पर चलने वाले विमानों के किराये से 50 प्रतिशत कम होगा। यहां तक कि व्यस्ततम समय में किराये के दर में उतार-चढ़ाव के बावजूद टिकट की कीमत विमानों के किराए से कम होगी।’’ सूत्रों ने बताया कि आईआरसीटीसी दोनों ट्रेनों के स्वरूप को तय करने पर काम कर रही है जो शताब्दी ट्रेनों के बराबर होगी। उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में किसी भी यात्री के लिये न तो रियायत होगी और न ही कोटा होगा, भले ही वह वीआईपी ही क्यों न हो।
कब, कहां, कितने बजे चलेगी ट्रेन –
नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12585 तेजस एक्सप्रेस सुबह 6.10 बजे लखनऊ जंग्शन से रवाना होगी। इस दौरान ये ट्रेन कानपुर और गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। 12.25 पर ये नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी। वापसी में ये ट्रेन (12586) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम 4.30 बजे चेलगी। रात 10.45 बजे ये ट्रेन लखनऊ जंग्शन पहुंचेगी।
इसके अलावा ये ट्रेन अहमदाबाद और मुंबई सेंट्रल के बीच चलाई जाएगी। अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलाई जाने वाली तेजस एक्सप्रेस सुबह 6.40 बजे अहमदाबाद से चलेगी। दोपहर 1.10 बजे ये ट्रेन मुंबई सेंट्रल पहुंच जाएगी। रास्ते में ये ट्रेन वड़ोदरा और सूरत रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। वापसी में ये ट्रेन दोपहर 3.40 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी और रात 9.55 पर ये ट्रेन अहमदाबाद पहुंच जाएगी।