देश में डर की दुकान का ठेकेदार कौन? जब इस विषय पर कांग्रेस समर्थक और राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला और बीजेपी नेता निघत अब्बास के बीच न्यूज 18 इंडिया के लाइव डिबेट शो में चर्चा हुई तो काफी तीखी-नोकझोंक देखने को मिली।  लेखक जावेद अख्तर और एक्ट्रेस शबाना आजमी के बयान और देश में हो रही भीड़ हिंसा की अलग-अलग घटनाओं को लेकर ही शो में दोनों वक्ताओं की जमकर बहस हुई। निघत और पूनावाला की बहस के दौरान एक वक्त ऐसा आया जब एंकर दोनों के बीच कूद पड़े।

चर्चा के दौरान निघत ने पूनावाला से कहा ‘आपके अंदर इतनी घबराहट क्यों है। आप ये क्यों नहीं बोलते की एक्ट्रेस शबाना आजमी भी गलत है और लेखक जावेद अख्तर भी गलत हैं। आखिर आप डर क्यों रहे हैं। आपको परेशानी किस बात की है। ये आईएसएसआईएस को समर्थन देने वाले लोग हैं।’

निघत के इतना बोलते ही पूनावाला आगबबूला हो जाते हैं और कहते हैं तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उन्हें (शबाना और जावेद) गिरफ्तार क्यों नहीं करते? दोनों के बीच जारी बहस में शो के एंकर अमीश देवगन कूद पड़ते हैं और उन दोनों की चेयर के बीच में जाकर खड़े हो जाते हैं। इस दौरान एंकर पूनावाला को उकसाते हुए कहते हैं ‘आप कह रहे हैं कि देश में डराने का माहौल है। लेकिन ये जो महान लोग (जावेद और शबाना) हैं वे डर रहे हैं या डरा रहे हैं? इतना सुनते ही निघत और पूनावाला एक बार फिर एक दूसरे से फिर तीखी बहस करने लगते हैं।

दरअसल शबाना आजमी ने 6 जुलाई को इंदौर में एक जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर कोई सरकार की आलोचना करता है तो उसे राष्ट्रविरोधी कहा जाता है। इसके बाद उनके इस बयान के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। जिसके बाद शबाना ने कहा था ‘मेरी एक टिप्पणी को लेकर इतना बवाल? मुझे नहीं पता था कि मैं दक्षिणपंथियों की नजरों में इतना महत्व रखती हूं।’ दीपा मेहता की फिल्म ‘वॉटर’ के लिए मेरा सिर मुंडवाने पर मेरे खिलाफ मुस्लिम चरमपंथियों ने फतवा जारी किया था जिस पर जावेद अख्तर का जवाब था चुप रहो।’

शबाना के इस ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने उनसे भारत छोड़ देने की बात कही। यूजर ने लिखा- कश्मीर में मारकाट हो इनके दर्द नहीं होता, बंगाल में हत्याएं होती है इनके दर्द नहीं होता, दिल्ली में मंदिर तोड़ दिया गया इनके दर्द नहीं होता, लेकिन इनके रिश्तेदार आतंकवादी मरते हैं तो इनके दर्द होता है, तो कमबख्त क्यों नहीं छोड़ देते भारत को।

यूजर के इस ट्वीट पर शबाना ने नहीं बल्कि उनके बति जावेद अख्तर ने प्रतिक्रिया दी। जावेद ने लिखा ‘जब हमारे बाप दादा देश की आज़ादी के लिए खून बहा रहे थे तो तेरे जैसों के बाप दादा अंग्रेज़ों के जूते चाट रहे थे। गद्दारों की औलाद तेरी क्या औकात है कि तू हम से हमारा देश छोड़ने को कहे।’