तमिलनाडु के चेन्नई में एक लेखक द्वारा पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। बता दें कि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आयोजित एक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे में कथित भड़काऊ टिप्पणी करने के चलते एक तमिल वक्ता विवादों में फंस गए हैं। लेखक पर आरोप है कि उन्होंने पीएम और गृहमंत्री को जान से मारने की बात कही है। फिलहाल उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है विवादः शिकायत में आरोप लगाया गया कि एक आयोजित बैठक में लेखक नीलई कन्नन ने वहां पर मौजूद लोगों से कहा कि ‘वह हैरान हैं कि मुस्लिमों ने अब तक प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की हत्या क्यों नहीं की है।’ बता दें कि कन्नन तमिल साहित्यकार हैं और टेलीविजन पर साहित्य और विमर्श आधारित कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं। भाजपा ने आरोप लगाया कि आधे घंटे से ज्यादा के संबोधन में कन्नन ने असभ्य और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया।

Hindi News Today, 31 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

लेखक के बयान वाला वीडियो हुआ वायरलः इसके बाद भाजपा की तमिलनाडु इकाई ने तमिल लेखक कन्नन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार (28 दिसंबर) को तिरूनेलवेली में आयोजित एक बैठक में कन्नन ने यह कथित बयान दिया था जिसका वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज कराया गया है।

बीजेपी प्रदेश महासचिव ने कड़ी कार्रवाई की मांग कीः पार्टी के प्रदेश महासचिव के एस नरेंद्रन ने डीजीपी को अलग से एक आवेदन देकर वक्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ उन्होंने कहा कि कन्नन की टिप्पणी राष्ट्रीय अखंडता के खिलाफ है और इससे सांप्रदायिक संघर्ष हो सकता है। बता दें कि CAA के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे में यह बयान इसी संदर्घ में दिया गया है।