तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की तरफ से गठबंधन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने पूर्व केंद्रीय मंत्री टीटीवी दिनाकरण की पार्टी एएमएमके के साथ गठबंधन करने का फैसला लिया है। गठबंधन के तहत असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को तीन सीटें मिलेगी। वहीं अभिनेता विजयकांत की पार्टी डीएमडीके ने अपने आप को एआईएडीएमकी-बीजेपी गठबंधन से अलग कर लिया है।

विजयकांत की पार्टी ने एआईएडीएमके पर उचित सीट नहीं देने का आरोप लगाते हुए अपने आप को गठबंधन से अलग कर लिया है। डीएमडीके की तरफ से कहा गया है कि सीटों को लेकर तीन दौर की चर्चा के बाद एआईएडीएमके हमें उतनी सीटें देने के लिए तैयार नहीं थी जो हमारी मांग थी। इसलिए हम गठबंधन से अलग हो रहे हैं। इधर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि AIMIM वानीयंबादी, कृष्णगिरि और शंकरपुरम सीट पर चुनाव में उतरेगी। 12 मार्च के बाद चुनाव प्रचार की शुरुआत की जाएगी।

इधर अभिनेता और नेता कमल हासन की पार्टी मक्क्ल नीधि मय्यम (एमएनएम) ने अपने दो सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे का काम पूरा कर लिया है।  एमएनएम, 234 में से 154 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। एमएनएम ने सरतकुमार की आल इंडिया समतुवा मखल काची और इंडिया जननायक काची के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पिछली रात हुए सीटों के बंटवारे के अनुसार एआईएसएमके और आईजेके 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।

कांग्रेस 25 सीटों पर लड़ेगी चुनाव: डीएमके के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही कांग्रेस पार्टी को गठबंधन में 25 सीटें मिली है। कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि अगर राज्य में गठबंधन की सरकार बनती है तो कांग्रेस सत्ता में भागीदार भी बनेगी।

बीजेपी 20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव: एआईएडीएमके और बीजेपी के बीच भी तमिलनाडु में गठबंधन तय हो चुका है। गठबंधन के तहत बीजेपी को 20 सीटें मिली है। साथ ही कन्याकुमारी लोकसभा उपचुनाव में भी बीजेपी के उम्मीदवार होंगे।