अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, (एम्स) नई दिल्ली के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए हमें सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है। इस समय देश में अनेक तरह के टीके (वैक्सीन) आ गए है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीके लगवाने चाहिए और कोरोना से बचाव करना चाहिए। गुलेरिया ‘जनसत्ता’ के संपादक रहे प्रभाष जोशी की जयंती पर आयोजित प्रभाष प्रसंग 2021 में राष्ट्रीय आपदा और स्वास्थ्य प्रबन्धन पर बोल रहे थे। प्रभाष परंपरा न्यास के प्रबंध न्यासी और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष राम बहादुर राय ने न्यास की गतिविधियों की
जानकारी दी।
गुलेरिया ने कहा कि पत्रकारिता में आचार विचार, नीति और पारदर्शिता बहुत जरूरी है। इस समय सोशल मीडिया पर जिस तरह कोरोना के टीके पर गलत सूचनाएं प्रसारित हो रही हैं, ऐसे में हमें प्रभाष जोशी की पत्रकारिता बहुत याद आती है। उन्होंने कहा कि कोरोना नियमों का उल्लंघन और एहतियात बरतना कम हुआ तो दूसरी लहर के परिणाम हमारे सामने हैं। गुलेरिया ने कहा कि उनका मानना है कि जहां भी कोरोना के मामले ज्यादा दिखाई दें, वहां तुरंत पूर्णबंदी लागू की जाए, टीकाकरण बढ़े तभी हम पूरी तरह बच सकते हैं। उन्होंने आइसीएमआर के हवाले से कहा कि जो व्यक्ति भारत में उपलब्ध टीके ले रहे हैं उनके ऊपर कोरोना का असर कम होगा। उन्हें अस्पताल में आइसीयू और वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ेगी और उनमें मृत्यु दर की संभावना न के बराबर होगी।
दिल्ली में कोरोना के 72 नए मामले, संक्रमण दर में इजाफा
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर दिल्ली चितिंत है। मामलों में अबतक की बड़ी गिरावट के बाद अब धीरे- धीरे संक्रमण दर ऊपर उठ रही है। बीते चार दिन में ही संक्रमण दर के आंकड़े देखे जाएं तो यह 0.07 फीसद से बढ़कर 0.10 फीसद तक आ गए हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक बीते चौबीस घंटे में दिल्ली में 72 नए मामले सामने आए हैं और इस बीमारी की वजह से एक मरीज की मौत हुई।
मामलों में आई कमी के बाद अब राजधानी में सील क्षेत्रों का आंकड़ा भी गिर कर केवल 439 रह गया है। इस समय दिल्ली के अंदर कुल 671 सक्रिय मामले हैं और 230 ऐसे मरीज है जिनका इलाज घर में एकांतवास में किया जा रहा है। दिल्ली के अस्पताल में इस समय 362 मरीज हैं और सात मरीज कोरोना देखभाल केंद्र में भर्ती है। बीते दिन दिल्ली में 69,212 कोरोना जांच की गई है। इसमें 45,615 आरटीपीसीआर व 23,597 एंटीजन जांच की गई है।
इसी प्रकार 64,983 लोगों को संक्रमण से बचाव का टीका लगाया गया है। इन लोगों में 45,221 ने पहली बार व 19,762 ने दूसरी बार यह टीका लगवाया है। दिल्ली में अबतक इस बीमारी से 14,35,353 मरीज संक्रमित हो चुके हैं और यह बीमारी 25,022 मरीजों की जान ले चुकी है। अब तक की कुल संक्रमण दर 6.36 फीसद व मृत्युद दर 1.74 फीसद दर्ज की गई है।