Bharat Jodo Yatra News: देश में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) का टी-शर्ट पहन कर यात्रा में हिस्सा लेना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन चुका है। फिलहाल ये यात्रा उत्तर भारत (North India) से होकर निकल रही है जहां जोरदार ठंड पड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टीशर्ट के नीचे थर्मल (गरम कपड़ा) पहन रखा था। वहीं कांग्रेस ने भक्तों (BJP कार्यकर्ताओं) को हताश नस्ल कहकर पलटवार किया।
BJP नेताओं का दावा
वहीं इसके पहले बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने राहुल गांधी की टीशर्ट वाली फोटो को जूम कर उनकी फोटो ट्वीट किया, “स्लीवलेस थर्मल और बटन वाली टी शर्ट झूठे राहुल गांधी के नकली तपस्वी के होने के दावे को उजाकर कर रही है। सर्दियों के मौसम में ठंड लगना सामान्य बात है। राहुल गांधी का टीशर्ट पहनकर नकली प्रचार के लिए ध्यान आकर्षित करने और नौटंकी के अलावा कुछ और नहीं है।” वहीं इसके पहले खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताने वाली प्रीति गांधी ने कहा, ‘तपस्वी थर्मल पहनते हैं।’
Congress ने किया पलटवार
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पलटवार करते हुए कहा, “भक्त हताश नस्ल हैं। वे अब सामूहिक रूप से ज़ूम इन कर रहे हैं और राहुल गांधी की टी-शर्ट पर , उनकी ‘गर्दन’ और ‘छाती’, ‘झुर्रियों’ के स्क्रीनशॉट ले रहे हैं। ये हताशा है!” वहीं, कांग्रेस के सोशल मीडिया टीम की राष्ट्रीय संयोजक रुचिरा चतुर्वेदी ने कहा, ‘2 रुपए के ट्रोल्स सफेद टी-शर्ट से इतने बौखलाए क्यों हैं।’
Congress कार्यकर्ताओं ने कपड़े उतार कर किया डांस
वहीं हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस कड़कड़ाती ठंड में कपड़े उतार कर डांस किया। हरियाणा के करनाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बिना कपड़ों के डांस करते हुए वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है। इस वीडियो में कांग्रेस कार्यकर्ता जमकर नाच रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस सेवा दल ने भीड़ द्वारा राहुल को गले लगाए जाने का एक उदाहरण ट्वीट करते हुए कहा: “हम भारत के लोगों के ऋणी हैं, जिनके प्रेम की गर्माहट ने राहुल गांधी को यात्रा में चलने के दौरान ठंड का एहसास नहीं होने दिया। कड़ाके की ठंड के मौसम में टी-शर्ट। न्यूज एजेंसी एएनआई ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हवाले से कहा, “यह (कम से कम कपड़ों में ठंड सहना) देश में पहली बार नहीं हो रहा है। नागा साधु, दिगंबर जैन मुनि, कई लोग बिना कपड़ों के रहते हैं। राहुल गांधी को लेकर जो लोग मुद्दे उठा रहे हैं, उन पर रिसर्च होनी चाहिए।
पहले ही दिन से Rahul Gandhi की T-Shirt बनी चर्चा का विषय
भारत जोड़ो यात्रा में हर चीज की तरह, सफेद टी-शर्ट राहुल गांधी ने मार्च के पहले दिन से पहनी हुई है, जिसने जांच को आकर्षित किया है। यात्रा की शुरुआत में, बीजेपी ने गांधी को “41,000 रुपये की बरबेरी टी-शर्ट” पहनने के लिए निशाना बनाया। जबकि सलमान खुर्शीद जैसे कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी को इतनी सर्दी में सिर्फ टी-शर्ट पहन कर यात्रा में शामिल होने को लेकर उनकी तुलना तपस्वी से की राहुल गांधी ने खुद दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें ठंड महसूस नहीं हुई क्योंकि वह ठंड से डरते नहीं थे।