Delhi Assembly Elections: आम आदमी पार्टी की बागी सांसद स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल की परेशानी बढ़ाने वाला काम किया है। स्वाति मालीवाल ने गुरुवार दोपहर आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फेंका है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया। स्वाति मालीवाल की तरफ से यह प्रदर्शन ‘सफाई व्यवस्था’ को लेकर किया गया।
पुलिस द्वारा जबरन बस में बैठाए जाने के बाद स्वाति मालीवाल ने मीडिया से कहा, “पूरी दिल्ली कूड़ेदान बन गई है। मैं यहां पर आई थी, मैं अरविंद केजरीवाल जी से मिलने आई हूं। कूड़ा कहां फेंके दिल्ली? कूड़े का उपहार दिल्ली ने उन्हें दे रखा है न… सुधर जाओ वरना दिल्ली सुधार देगी… मैं न इनके गुंडों से डरती और न इनकी पुलिस से डरती।”
बाद में न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत ेमं स्वाति मालीवाल ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को कूड़े के ढेर में बदल दिया है… हर जगह कूड़ा है… लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है… सीवर, सड़क और लोगों के घरों के बाहर कूड़ा है… इस समस्या से निपटने के लिए कोई कुछ नहीं कर रहा है… इसलिए हम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर गए और वहां कूड़ा डाला ताकि उन्हें महसूस हो कि दिल्ली की जनता कैसा महसूस कर रही है… ताकि उनकी आंखें खुलें और वो लोगों के लिए काम करें… मैं सिर्फ दिल्ली की जनता के फायदे के लिए काम करता हूं… मैं उनके गुंडों या पुलिस से नहीं डरता… मेरे खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा रही है, लेकिन मैं उनसे नहीं डरता…”
सपा कितने वोटों से जीतेगी मिल्कीपुर उपचुनाव? डिंपल बोलीं- इसके बारे में मैं नहीं कह सकती हूं…
तीन मिनी ट्रकों में कूड़ा लेकर पहुंचीं स्वाति मालीवाल
न्यूज एजेंसी भाषा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध स्वरूप कूड़ा फेंका जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। स्वाति मालीवाल और उनके सहयोगियों ने विकासपुरी में सड़कों से कूड़ा उठाया, उसे तीन मिनी ट्रकों में भरा और फिरोजशाह रोड पर केजरीवाल के घर पहुंचे।
स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के घर के बाहर जमीन पर कूड़ा फेंका, जिसके बाद महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और वहां से हटा दिया। केजरीवाल के पांच फिरोजशाह रोड स्थित आवास के पास सैकड़ों महिलाएं हाथों में तख्तियां लिए देखी गईं, जिन पर लिखा था, “मुस्कुराइए, AAP दिल्ली में हैं”।
मालीवाल कचरा उठाने वाले तीन ट्रक में से एक में सवार होकर वहां पहुंचीं। इससे पहले उन्होंने X पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह और अन्य लोग विकासपुरी से कूड़ा इकट्ठा करते दिख रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “विकासपुरी में वर्षों से सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। लोग बहुत गुस्से में हैं। वे यह सारा कूड़ा इकट्ठा करके केजरीवाल के घर पर फेंकने जा रहे हैं।” उन्होंने कहा, “पूरी दिल्ली की हालत खराब हो गई है। दिल्ली वाले रोज जो गंदगी और बदबू झेलते हैं, आज वही केजरीवाल जी को झेलना पड़ेगा… जनता आ रही है, केजरीवाल जी, डरो मत।”