Swati Maliwal News: आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सहयोगी बिभव कुमार पर लगाए गए आरोपों पर, आम आदमी पार्टी की तरफ से खुलकर कुछ भी नहीं बोला गया है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को स्वाति मालीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि की थी लेकिन अब तक पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने मुद्दे पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है।
स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी काफी असहज नजर आती दिख रही है। वहीं अब खबर ये है कि बुधवार को राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल से मुलाकात की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के बाद स्वाति मालीवाल की चुप्पी और चुनावी माहौल को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देशों पर सांसद संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल से मुलाकात की है।
सांसद संजय सिंह ने की मुलाकात
दिलचस्प बात यह है कि घटना के एक दिन बाद पार्टी ने स्वीकार किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। जानकारी के मुताबिक जब राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने स्वाति से मुलाकात की थी, तो उस दौरान इस मुलाकात में दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की सदस्य वंदना सिंह भी मौजूद थीं।
बता दें कि तीनों ही लोगों की यह मीटिंग स्वाति मालीवाल के घर पर हुई थी। घटना के बाद से सोशल मीडिया पर भी स्वाति मालीवाल ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है। उनके पूर्व पति पूर्व आप नेता नवीन जयहिंद इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर हमलावर दिखें। उन्होंने घटना के समय मौजूद सभी लोगों के खिलाफ FIR रजिस्टर दर्ज करने की मांग की है।
इस मुद्दे पर क्या बोली है पुलिस
घटना के एक दिन बाद सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने केजरीवाल के सहायक को उनका तोता बताया था। वहीं दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया है कि अभी तक इस केस में स्वाति मालीवाल ने कोई औपचारिक शिकायत या केस नहीं दर्ज कराया है।
बता दें कि पुलिस मंगलवार को मिंटो रोड स्थित उनके आवास पर भी गई थी, जहां उनसे इस केस को लेकर पूछताछ की थी।