Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी और उसकी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के बीच लड़ाई की रेखाएं खींची हैं। शुक्रवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पूरे प्रकरण के पीछे भाजपा पर साजिश रचने का आरोप लगाया। बता दें, स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार पर मारपीट समेत गंभीर आरोप लगाए हैं।
दिल्ली पुलिस की ओर से पेश अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने बिभव कुमार की हिरासत पर बहस की। उन्होंने कहा कि हमने डीवीआर मांगा, वह पेन ड्राइव में दिया गया…फुटेज खाली पाया गया। पुलिस को आईफोन दे दिया गया है, लेकिन अब आरोपी पासवर्ड नहीं बता रहा है। फ़ोन को फ़ॉर्मेट कर दिया गया है। अपर लोक अभियोजक का कहना है कि आरोपी आज भी घटना स्थल पर मौजूद था।
न्यूज एजेंसी ANI की पोस्ट को शेयर करते हुए स्वाति मालीवाल ने लिखा, ‘पहले मुझे बेरहमी से Bibhav ने पीटा। थप्पड़ और लातें मारी। जब मैंने ख़ुद को छुड़ा के 112 कॉल करी, तो बाहर जाके सिक्योरिटी बुलायी और वीडियो बनाने लगा। मैं सिक्योरिटी को चीख चीख के बता रही थी की मुझे बहुत बेरहमी से Bibhav ने पीटा है। वो पूरा लंबा हिस्सा वीडियो का edit कर दिया गया। सिर्फ़ 50 सेकंड रिलीज़ किए गये जब मैं security वालों को समझा समझा के खीज चुकी थी। अब फ़ोन फॉर्मेट करके पूरी वीडियो Delete कर दी ? स्वाति मालीवाल ने आगे लिखा कि CCTV की फुटेज भी ग़ायब! साज़िश की भी हद्द है!
वहीं दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार की सात दिन की कस्टडी की मांग की है। बिभव कुमार का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील करण शर्मा ने कहा, “हमें अभी तक पुलिस से कोई जानकारी नहीं मिली है। हमने उन्हें एक ई-मेल भेजा है कि हम जांच में सहयोग करेंगे।”
कुमार की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आम आदमी पार्टी के साथ ‘जेल का खेल’ खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं- आप यह ‘जेल का खेल’ खेल रहे हैं। कल मैं अपने सभी शीर्ष नेताओं, विधायकों और सांसदों के साथ दोपहर 12 बजे भाजपा मुख्यालय आ रहा हूं। आप जिसे भी जेल में डाल सकते हैं, डाल सकते हैं।”