पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bengal) के लिए मतदान जारी है, लेकिन मतदान के बीच बड़े स्तर पर हिंसा हो रही है। बंगाल में हिंसा के कारण 11 लोगों की जान जा चुकी है। बीजेपी ने हिंसा के लिए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) को जिम्मेदार ठहराया है। बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी (BJP Leader Suvendu Adhikari) ने कहा कि गवर्नर को चुनाव आयुक्त पद के लिए राजीव सिन्हा का अपॉइंटमेंट नहीं करना था, वह सबसे बड़ी गलती थी।

राज्यपाल को भाषण नहीं देना चाहिए- शुभेंदु अधिकारी

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि राज्यपाल को भाषण नहीं देना चाहिए। उन्होंने राजीव सिन्हा का अपॉइंटमेंट करके बड़ी गलती की है। भाषण देने से कुछ नहीं होने वाला है। गवर्नर ने जिंदगी बचाने के लिए काफी प्रयास और अपील की, लेकिन उसका कोई फर्क नहीं पड़ा।

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इतना कुछ होने के बाद राज्यपाल को भाषण देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को केंद्र को पत्र लिखना चाहिए और बताना चाहिए कि बंगाल जल रहा है और केंद्र को हस्तक्षेप करने की जरूरत है। बीजेपी नेता ने साफ कहा कि बंगाल में अब या तो 355 या फिर 356 धारा लगाई जाए। बंगाल के लोग कार्रवाई चाहते हैं।

मुंहतोड़ जवाब मिलेगा- बीजेपी नेता

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अब मुंहतोड़ जवाब मिलेगा और जनता ने जवाब देना शुरू कर दिया है। बीजेपी नेता ने टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सैकड़ों बूथों को कैप्चर किया और वहां पर रिपोलिंग की जरूरत है। इसके अलावा बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि करीब 20 हजार बूथों को कैप्चर किया गया है।

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह कोई चुनाव नहीं है, यह जंगल राज है।1942 में स्वतंत्रता सेनानियों ने इसी धरती पर भारत को स्वतंत्र घोषित किया था और आज यह धरती पश्चिम बंगाल पुलिस की मिलीभगत से ममता बनर्जी और उनके भतीजे के कारण अशांत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार फैसला ले, मेरी मांग है। अगर राष्ट्रपति शासन नहीं तो ममता बनर्जी को सीएम रहने दें। चुनाव लड़कर हम उन्हें हटा देंगे लेकिन नागरिकों की सुरक्षा के लिए धारा 355 लागू होनी चाहिए।