तमंचे लेकर डांस करने वाले उत्तराखंड के निलंबित बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बारे में नई जानकारियां सामने आई हैं। हाल ही में पता चला है कि उनकी खुद की सेना भी है, जिसका नाम ‘चैंपियन फोर्स’ है, जबकि उनका तमंचे डांस वाला वायरल वीडियो पिछले महीने का है। वह उस दौरान नई दिल्ली के चाणक्यपुरी क्षेत्र स्थित उत्तराखंड सदन में ठहरे थे।

नाम न बताने की शर्त पर ‘टीओआई’ को भगवा पार्टी से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “प्रोटोकॉल के मुताबिक उत्तराखंड सदन के कमरों में रुकने वालों को वहां की दीवारों पर निजी तस्वीरें लगाने की अनुमति नहीं होती है, पर चैंपियन के सुरक्षाकर्मी आमतौर पर उनके विभिन्न रेसलिंग पोज वाले फोटो साथ लेकर चलते हैं। जहां-जहां विधायक रुकते हैं, वहां-वहां उन तस्वीरों को लगाया जाता है। वे इसके अलावा ‘चैंपियन फोर्स’ के साइनबोर्ड भी लगाते हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें भाजपा विधायक के तमंचा डांस वाले वायरल वीडियो में कमरे के भीतर लगी नजर आई थीं।”

चैंपियन से इस बारे में पूछा गया, तो वह बोले- मैंने कौन सा गुनाह किया है? आखिर मुझे अपने ही कमरे में शराब पीने को लेकर क्यों निशाना बनाया जा रहा है? क्या लाइसेंसी हथियार रखना अपराध है? वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है और यह सब मेरे खिलाफ रची गई बड़ी साजिश का हिस्सा है।

बता दें कि खानपुर क्षेत्र से विधायक की जून में उत्तराखंड सदन के भीतर रिपोर्टर से तीखी नोंक-झोंक हो गई थी। हालांकि, उसी दिन चैंपियन ने रिपोर्टर के खिलाफ शिकायत देते हुए खुद से पैसों की उगाही की कोशिश का आरोप लगाया था। घटना के बाद सोशल मीडिया पर उससे जुड़ी क्लिप वायरल होने पर बीजेपी ने चैंपियन को निलंबित कर दिया था।

भगवा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने उस मसले पर कहा था, “यह जांचना सरकारी एजेंसियों और पुलिस पर है कि आखिर यह घटना कब और कहां हुई। हमने उन्हें नोटिस जारी कर दिया है और अगर वह 10 दिनों के भीतर जवाब देने में नाकाम रहे, तो उनके खिलाफ उचित कदम उठाया जाएगा।” हालांकि, शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वायरल वीडियो मामले में चैंपियन के खिलाफ फिलहाल कोई मामला नहीं दर्ज हुआ है।

इसी बीच, चैंपियन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बीजेपी छोड़ मायावती की बसपा में जा सकते हैं। वहीं, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अच्छे जनाधार की वजह से बीजेपी तुरंत चैंपियन के खिलाफ बड़ा ऐक्शन नहीं लेगी।