पंजाब के फिरोजपुर से लगी सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से आए एक ड्रोन को मंगलवार आधी रात बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया। बीएसएफ की 136 बटालियन ने रात करीब 11.25 बजे फिरोजपुर के गंडू कुलचा गांव के पास के इलाके में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में घुसे एक संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनी। इसके बाद सक्रिय हुए जवानों ने तुरंत एक्शन लेते हुए इसको घेर लिया और मार गिराया।
अफसरों ने मीडिया को बताया, “संबंधित क्षेत्र में तलाशी के दौरान, पंजाब पुलिस के साथ बीएसएफ के जवानों ने एक हेक्सा-कॉप्टर (ड्रोन) बरामद किया, जिसे उनकी गोलीबारी की वजह से नीचे उतरना पड़ा था।” बीएसएफ ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और संबंधित एजेंसियों के साथ पुलिस को सूचित किया गया है। “क्षेत्र की गहन तलाशी चल रही है।”
गश्त ड्यूटी पर बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर के छना गांव के पास रात 8.30 बजे थेर ड्रोन (क्वाड-कॉप्टर डीजेआई मैट्रिस) को देखा तो तुरंत गोलियां चलाईं और उसे मार गिराया। बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक, ड्रोन के पास से 2.5 किलोग्राम की प्रतिबंधित दवाओं के दो पैकेट बरामद किए गए।
जम्मू में आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद के तीन संदिग्ध सदस्य गिरफ्तार
उधर, जम्मू में आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के तीन संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है।
शीतकालीन राजधानी जम्मू के नरवाल इलाके में एक तेल टैंकर से तीन एके राइफल, एक पिस्तौल और छह ग्रेनेड सहित हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि मॉड्यूल को सीमा पार से एक पाकिस्तानी आका द्वारा भेजे गए हथियारों को कश्मीर ले जाने का काम सौंपा गया था।
जम्मू कश्मीर में एक बार फिर बाहरी लोग आतंकियों के निशाने पर हैं। आतंकियों ने हाल ही में 2 मजदूरों को गोली मार दी। एक बिहार और एक नेपाल का रहने वाला है। दोनों अनंतनाग जिले के एक प्राइवेट स्कूल में काम करते थे। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अनंतनाग जिले में आतंकियों ने एक बार फिर टारगेट किलिंग को अंजाम दिया है। गुरुवार (3 नवंबर 2022) की देर शाम को आतंकियों ने बोंदियालगाम में गैर कश्मीरियों को निशाना बनाया है।