सीने में दर्द की शिकायत के बाद एम्स (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) में भर्ती हुईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। एम्स द्वारा जारी बयान के मुताबिक उनके इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। बयान में बताया गया कि उनको सीने में दर्द और बुखार है। साथ ही निमोनिया के भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं। विशेषज्ञों की एक टीम उनकी देखरेख कर रही है।
बता दें कि 64 वर्षीय स्वराज को सोमवार शाम 5 बजे पल्मोनरी मेडिसन डिपार्टमेंट के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया था। रात में उन्हें कार्डियो न्यूरो सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया। बता दें कि सुषमा स्वराज को डायबिटीज के अलावा हाइपर टेंशन यानि उच्च रक्तचाप की भी शिकायत रहती है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सुषमा स्वराज से मिलने एम्स पहुंचे थे। कई केंद्रीय व राज्य मंत्रियों ने ट्वीट कर जल्द सुषमा का स्वास्थ्य ठीक होने की कामना की है।
Didi @SushmaSwaraj‘s commitment to the nation is invaluable. Wishing her a speedy recovery. May she return with more energy & good health.
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) 26 April 2016
Disturbed to hear that EAM Smt @SushmaSwaraj ji has been admitted to AIIMS. Wish her speedy recovery & good health.
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) 26 April 2016
Praying for the speedy recovery of @SushmaSwaraj ji so that she can continue her invaluable service to the nation.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) 26 April 2016