कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। मंगलवार को भी कोरोना के 24,492 नए मामले रिपोर्ट हुए। वहीं 24 घंटे में 131 लोगों की मौत हो गई। भारत में अब भी 2.9 लाख से ज्यादा ऐक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, केरल और पंजाब टेंशन दे रहे हैं जहां कुल मामलों के 77 प्रतिशत केस हैं। दूसरी तरफ वैक्सिनेशन भी हो रहा है। बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्रियों से बात कर सकते हैं। पीएम मोदी की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।
इस बैठक में कोरोना को देखते हुए सख्ती बढ़ाने और वैक्सिनेशन की प्रक्रिया को तेज करने पर चर्चा हो सकती है। बता दें कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं। नागपुर शहर में संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है तो कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। महाराष्ट्र, पंजाब हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, दिल्ली और राजस्थान में बढ़ते केस एक बार फिर चिंता का विषय बन रहे हैं।
पंजाब में 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं स्थगित
पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पोस्टपोन कर दी गई हैं। ये परीक्षाएं 22 मार्च से 9 अप्रैल के बीच होनी थीं लेकिन अब नई तारीख 20 अप्रैल से 4 मई के बीच कराई जाएंगी।
एक्सपर्ट की सलाह, बढ़ाया जाए वैक्सिनेशन
भारत में अब तक 2.6 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी गई और अब दूसरे चरण का टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है। हालांकि जानकारों का कहना है कि अगर इसी गति से टीकाकरण चलता रहा तो सभी को टीका लगने में दो साल का वक्त लग जाएगा। जानकारों का कहना है कि एक दिन में लगभग 1 करोड़ लोगों की टीका लगाया जाना चाहिए जिससे की तीन महीने में देश के ज्यादातर लोग कोरोना से सुरक्षित हो सकें।
जर्मनी, इटली, फ्रांस ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन पर लगाई रोक, WHO बोला सुरक्षित
यूरोपिय यूनियन के तीन बड़े देशों समेत कुल 12 देशों ने एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन पर रोक लगा दी है। भारत में सीरम इंस्टिट्यूट के साथ मिलकर यह वैक्सीन बनाई गई है। इसे दुनियाभर के कई देशों में भेजा भी जा चुका है। हालांकि कई देशों ने शिकायत की है कि खून का थक्का जमने के मामले सामने आ रहे हैं। इसके चलते जर्मनी, फ्रांस, इटली, स्पेन समेत 12 देशों ने वैक्सीन पर रोक लगा दी है। हालांकि WHO का कहना है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।