महाराष्ट्र की राजनीति इस वक्त अलग-अलग करवट ले रही है। शरद पवार की पार्टी एनसीपी पिछले 15 दिनों से चर्चा में बनी हुई है। दरअसल शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने एनसीपी से बगावत कर दी। वहीं शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने एक दिलचस्प तस्वीर शेयर की है। सुप्रिया सुले ने शरद पवार की पहली बार सीएम पद की शपथ लेते हुए तस्वीर शेयर की है।
सुप्रिया सुले ने तस्वीर की शेयर
सुप्रिया सुले ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आदरणीय पवार साहब ने 45 वर्ष पहले आज ही के दिन पहली बार महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उस वक्त उनकी उम्र महज 37 साल थी। महाराष्ट्र के इतिहास में उनका नाम राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री के तौर पर दर्ज है। उनके काम की भागदौड़ आज भी उतनी ही या उससे भी ज़्यादा है, जितनी तब थी।”
वहीं सुप्रिया सुले के ट्वीट को शेयर करते हुए एनसीपी सांसद अमोल कोल्हे ने लिखा, “37 साल की उम्र में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले आदरणीय शरद पवार जी का 83 साल की उम्र में भी वही जोश और ऊर्जा है। यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे जैसे सामान्य किसान परिवार के बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले युवा को ऐसे जननेता के मार्गदर्शन में काम करने का अवसर मिलता है!”
सुप्रिया सुले ने शरद पवार का जिक्र जंजावत के तौर पर किया है। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या अब शरद पवार कोई नई चाल चलेंगे? यह देखना महत्वपूर्ण होगा। अजित पवार शुक्रवार से लगातार तीन दिनों तक शरद पवार से मुलाकात कर चुके हैं। इसके बाद शरद पवार विपक्ष की बैठक के लिए बेंगलुरु भी पहुंचे।
83 साल के हो गए पवार
अजित पवार की ओर से कहा गया कि शरद पवार अब 83 साल के हैं तो उन्हें रुककर आशीर्वाद देना चाहिए। अब इसी उम्र का जिक्र करते हुए सुप्रिया सुले ने शरद पवार को ‘जंजावत’ कहा है। जीतेंद्र आव्हाड ने भी एक ट्वीट कर कहा कि शरद पवार जब विकेट लेते हैं तो 15 दिन बाद पता चलता है। क्या महाराष्ट्र की राजनीति में अब कोई नया मोड़ आएगा, ये देखना अहम होगा।