सुप्रीम कोर्ट ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की रैली के मद्देनजर दिल्ली के साथ हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकार के साथ पुलिस को सख्त हिदायत दी है कि ये सुनिश्चित किया जाए कि विरोध प्रदर्शन के दौरान ना तो हिंसा हो और ना ही कोई हेट स्पीच। शीर्ष अदालत ने दो टूक लहजे में कहा कि वो कोताही को बर्दाश्त नहीं करने जा रही है। संवेदनशील जगहों पर पुलिस वीडियो रिकार्डिंग कराकर तय करे कि सबकुछ कंट्रोल में रहे।
जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवी भट्टी की बेंच ने दोपहर 2 बजे विशेष सुनवाई के दौरान ये आदेश पारित किया। बेंच का कहना था कि वो अक्टूबर 2022 और इस साल अप्रैल में कह चुका है कि हेट स्पीच होने पर पुलिस स्वतः संज्ञान लेकर केस दर्ज करे। सीनियर एडवोकेट चंदर सिंह ने बेंच को बताया कि विहिप और बजरंग दल ने 23 जगहों पर विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है। लिहाजा कोर्ट संज्ञान लेकर आदेश जारी करे।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के नूंह तथा गुरुग्राम में साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर प्रदर्शन किए। इस वजह से शहर के कई हिस्सों में जाम लग गया। पुलिस ने पड़ोसी राज्य हरियाणा में हिंसा के मद्देनजर दिल्ली में भी कई स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। हरियाणा पुलिस प्रमुख पीके अग्रवाल ने कहा कि राज्य में साम्प्रदायिक हिंसा के मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया जाएगा। इसमें बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर की भूमिका की जांच की जा रही है।
सोशल मीडिया पर वीडियो में हनुमान चालीसा पढ़ते दिखे हिंदू प्रदर्शनकारी
बजरंग दल व विहिप के प्रदर्शन से पूर्वी दिल्ली को शहर के मध्य हिस्सों से जोड़ने वाले रास्तों पर जाम लग गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बजरंग दल के समर्थक निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के समीप हनुमान चालीसा पढ़ते दिखाई दिए। पुलिस ने स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया।
ध्यान रहे कि विश्व हिंदू परिसर के एक जुलूस को रोकने की कोशिश को लेकर नूंह में भड़की हिंसा पिछले दो दिन में गुरुग्राम तक फैल गई है जिसमें दो होमगार्ड कर्मी और एक मौलवी समेत छह लोग मारे गए हैं। मुस्लिम बहुल नूंह में हिंसा की खबरें फैलने पर समीपवर्ती कस्बे सोहना में भीड़ ने चार वाहनों और एक दुकान को फूंक दिया। भीड़ ने गुरुग्राम में एक मस्जिद पर हमला किया और उसके मौलवी की हत्या कर दी।