Supreme Cour New Judges: सुप्रीम कोर्ट को दो नए जज मिले हैं। राष्ट्रपति ने जजों की नियुक्ति को लेकर मंजूरी दे दी है। गुरुवार को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ दोनों नए जज को शपथ दिलाएंगे। जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह और जस्टिस आर महादेवन को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया जाएगा। जस्टिस सिंह मणिपुर से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बनने वाले पहले व्यक्ति होंगे।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के मुख्य जज न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह और मद्रास हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस आर महादेवन को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त करने की सिफारिश की थी।
एन कोटिश्वर सिंह को सबसे पहले 2011 में गौहाटी हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। 2013 में जब कोर्ट की स्थापना हुई, तो जस्टिस सिंह को मणिपुर हाई कोर्ट स्थानांतरित कर दिया गया। उन्हें फरवरी 2023 में जम्मू और कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया। सिंह 28 फरवरी, 2025 को सेवानिवृत्त होंगे।
इससे पहले देश के 7 हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की थी। दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनमोहन को दिल्ली हाईकोर्ट का ही चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की थी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायधीश बनाने की सिफारिश की गई।
इस बीच, जस्टिस महादेवन वर्तमान में मद्रास हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं। एक बार वे शपथ ले लें तो सुप्रीम कोर्ट में स्वीकृत सदस्यों की संख्या पुनः 34 हो जाएगी।
इंडियन एक्सप्रेस ने पहले बताया था कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस अनिरुद्ध बोस की 10 अप्रैल, 2024 को और जस्टिस एएस बोपन्ना की 19 मई, 2024 को सेवानिवृत्ति के कारण होने वाली दो रिक्तियों को भरने के लिए जस्टिस सिंह और जस्टिस महादेवन के नामों की सिफारिश की थी।