केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी दिल्ली से सटे बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन पिछले कई हफ्तों से जारी है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और अभिनेता सनी देओल की सुरक्षा बढ़ा दी है। सनी देओल को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। हालही में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजय वर्गीय की सुरक्षा बढ़ा दी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी को यह सुरक्षा आईबी की रिपोर्ट और उन्हें मिल रहे थ्रेट परसेप्शन के आधार पर दी गई है। अब अभिनेता के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों की एक टीम हमेशा मौजूद रहेगी। इसमें 11 जवान रहेंगे, इसके अलावा दो PSO भी मौजूद रहेंगे। सनी देओल की सुरक्षा ऐसे वक्त में बढ़ाई गई है, जब पंजाब में कृषि कानूनों का भारी विरोध हो रहा है। किसान संगठनों ने भी बीजेपी के नेताओं, मंत्रियों के घेराव की बात कही है। बीजेपी पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में विरोध का सामना कर रही है।
हालही में सनी ने कृषि कानूनों को लेकर एक ट्वीट किया था। सनी ने लिखा था “मुझे पता है कि बहुत से लोग स्थिति का लाभ उठाना चाहते हैं और समस्याएं पैदा कर रहे हैं। वे किसानों के बारे में नहीं सोच रहे हैं। वे अपना एजेंडा चला रहे हैं। मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ खड़ा हूं और हमेशा किसानों के साथ रहूंगा। हमारी सरकार हमेशा किसानों के हित में सोचती है। मुझे यकीन है कि सरकार किसानों के साथ बातचीत करने के बाद सही परिणाम सुनिश्चित करेगी।”
सनी देओल के पिता और बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र ने भी ट्वीट कर किसानों के मसले पर चिंता व्यक्त की थी, धर्मेंद्र ने ट्वीट किया था कि ठंड के इस मौसम में किसान दिल्ली की सड़कों पर बैठे हैं, ऐसे में सरकार जल्द ही कुछ करे।