दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल रविवार को महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज शरद पवार से मिलने के लिए पहुंचीं। शरद पवार के साथ उनकी इस मीटिंग की जानकारी पुणे के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को भी नहीं दी गई। मीडिया को भी इस मीटिंग से दूर रखा गया।
शरद पवार के साथ इस मीटिंग के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी सुनीता केजरीवाल के साथ आए थे। वह रविवार दोपहर पुणे पहुंचे और शरद पवार के दफ्तर पर उनसे 45 मिनट तक बंद दरवाजे में मीटिंग की। शाम को दिल्ली लौटने से पहले सुनीता केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत करने से इनकार कर दिया।
आम आदमी पार्टी पुणे के प्रवक्ता मुकुंद किरदत ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्हें सुनीता केजरीवाल के आने की और शरद पवार के साथ मीटिंग की कोई जानकारी नहीं थी। हालांकि एक अन्य आप नेता ने कहा कि दोनों लीडर्स के बीच में सुप्रीम कोर्ट में 23 अगस्त को होने वाली अरविंद केजरीवाल की सुनवाई के बारे में बातचीत हुई होगी। आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में जेल में बंद हैं।
‘कभी सोचा नहीं था जेल जाऊंगा, रोज 15 घंटे अकेला…’, सिसोदिया ने बताया तिहाड़ में कैसे बीते 17 महीने
मीटिंग के बारे में कयास लगाते रहे आप नेता
आप नेता ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि शरद पवार और सुनीता केजरीवाल के बीच जम्मू-कश्मीर व हरियाणा विधानसभा चुनाव के ऐलान और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कोई घोषणा न होने पर भी बातचीत होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सुनीता केजरीवाल हरियाणा में आम आदमी पार्टी की चीफ इलेक्शन कैंपेनर होंगी। हो सकता है दोनों नेताओं के बीच हरियाणा और महाराष्ट्र में संभावित गठबंधन पर बात हुई हो।