Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बीच NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ की है। सुप्रिया ने कहा कि मैं नितिन गडकरी को धन्यवाद देना चाहती हूं, क्योंकि वो खुले तौर पर सांसदों से सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए कहते हैं। सुप्रिया का यह बयान ऐसे वक्त दिया है, जब अहमदाबाद विमान दुर्घटना में 265 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 241 वो लोग शिकार हुए हैं, जो एयर इंडिया के विमान से लंदन जा रहे थे, जबकि एक मात्र शख्स बचा है।
अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि संपूर्ण परिवहन, चाहे वह सड़क हो, वायुमार्ग हो या नागरिक उड्डयन हो, सुरक्षा को लेकर बहुत चिंताएं हैं। मैं नितिन गडकरी को धन्यवाद देती हूं क्योंकि वे खुले तौर पर सांसदों से सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए कह रहे हैं। सड़क सुरक्षा उनकी प्राथमिकता रही है।
सुप्रिया सुले ने कहा कि हम सभी ने बुनियादी ढांचे और सुरक्षा में सुधार सुनिश्चित करने के लिए उनके साथ काम करने की पूरी कोशिश की है। दुर्भाग्य से, रेलवे और नागरिक उड्डयन में हमारा अनुभव चुनौतीपूर्ण रहा है। दुर्घटनाएं बहुत भयावह हैं।
‘संसद में करूंगी चर्चा’
शरद पवार की बेटी ने आगे कहा कि मैं इस पर संसद में चर्चा करूंगी। मैं अश्विनी वैष्णव से मिलने जा रही हूं। मुंबई में रेलवे का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या बहुत बड़ी है। भारत सरकार को बहुत प्रयास करने और पूरे भारत में रेलवे में सुरक्षा में सुधार करने की आवश्यकता है। सिविल एविएशन की सुरक्षा एक बड़ा ख़तरा है। यह लंबे समय से ख़तरे का संकेत रहा है। मैं भारत सरकार से श्वेत पत्र जारी करने का अनुरोध करती हूं। यह बहुत दर्दनाक है। हम सभी बहुत दुखी हैं।
अमित शाह और पीएम की मोदी की सराहना
सुप्रिया ने अहमदाबाद हादसे को दर्दनाक बताते हुए कहा कि मैं सराहना करती हूं कि कल अमित शाह और आज प्रधानमंत्री हादसे वाली जगह पर गए। पूरा देश और दुनिया ने मदद की है। भारत के लिए यह 24 घंटे बहुत मुश्किल रहे हैं। हम सभी बहुत दुखी हैं। विजय रूपाणी जी हम सभी के लिए एक अद्भुत सहयोगी रहे थे।
पीएम ने किया प्लेन क्रैश वाली साइट का मुआयना
अहमदाबाद में सिविल अस्पताल जाने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने प्लेन क्रैश वाली साइट का मुआयना किया। घटनास्थल पर ही पीएम को हादसे की पूरी जानकारी दी गई। इसके बाद सिविल अस्पताल में पीएम मोदी ने प्लेन हादसे में घायल हुए बाकी लोगों और डॉक्टरों से भी की मुलाकात। पीएम मोदी ने हादसे को लेकर एक समीक्षा बैठक भी की। प्रधानमंत्री ने गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी के परिवार से भी मुलाकात की। विजय रूपाणी की पत्नी अंजली बेन रूपाणी को पीएम ने ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया।
विजय रूपाणी को याद कर भावुक हुए पीएम नरेंद्र मोदी, बोले- उन्हें जो भी काम दिया….
विमान हादसे के बाद घायलों का इलाज जारी
सिविल मेस अस्पताल में मृतक डॉक्टरों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। विमान में सवार 219 मृतक यात्रियों के परिजनों के डीएनए सैंपल लिए गए हैं। विमान दुर्घटना के कारण 50 घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। विमान के बीजे अस्पताल के कर्मचारियों के हॉस्टल की मेस पर दुर्घटनाग्रस्त होने से 50 लोग घायल हो गए थे।
विमान का ब्लैक बॉक्स मिला
उधर, अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। ब्लैक बॉक्स को फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर के रूप में जाना जाता है। विमान की उड़ान से संबंधित महत्वपूर्ण डेटा और कॉकपिट की बातचीत को रिकॉर्ड करता है।
DGCA का बड़ा फैसला
इस बीच अहमदाबाद विमान हादसे के बाद DGCA ने बड़ा फैसला लिया है। बोइंग 787 विमानों की अतिरिक्त जांच होगी। सुरक्षा और टेकऑफ के मानकों की जांच होगी। 15 जून से DGCA जांच कराएगा। वहीं, प्लेन क्रैश को लेकर दो डॉक्टरों ने सीजेआई को पत्र लिखा है। पढ़ें…पूरी खबर।