पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने दौरे के पहले दिन सोमवार शाम को उन्होंने अहमदाबाद में एक रोड शो किया। इस रोड शो के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को भी संंबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात की धरती दो मोहन की धरती है। एक सुदर्शन चक्रधारी मोहन, दूसरे चरखाधारी मोहन साबरमती के संत पूज्य बापू।
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि भारत आज इन दोनों के दिखाए रास्ते पर चलकर सशक्त होता जा रहा है। सुदर्शन चक्रधारी मोहन ने हमें सिखाया है कि देश की, समाज की रक्षा कैसे करते थे। उन्होंने सुदर्शन चक्र को न्याय और सुरक्षा का कवच बनाया है, जो दुश्मन को पाताल में खोजकर भी सजा देता है और यही भाव भारत के फैसलों में भी देश अनुभव कर रहा है। देश ही नहीं, दुनिया भी अनुभव कर रही है।
पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की बड़ी बातें
- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हमारी सेना के शौर्य और सुदर्शनचक्रधारी मोहन की इच्छाशक्ति का प्रतीक बन गया है। चरखाधारी मोहन हमारे पूज्य बापू ने भारत की समृद्धि का रास्ता स्वदेशी में बताया था। यहां हमारे यहां साबरमती आश्रम है, यह इस बात का साक्षी है कि जिस पार्टी ने उनका नाम लेकर दशकों तक सत्ता सुख भोगा, उसने बापू की आत्मा को कुचल दिया, उसने बापू के स्वदेशी के मंत्र के साथ क्या किया। पिछले कई सालों से जो गाँधी के नाम पर अपनी गाड़ी चलाते हैं, आपने उनके मुख से न स्वच्छता शब्द सुना होगा, न स्वदेशी शब्द सुना होगा। ये देश समझ ही नहीं पा रहा है कि उनकी समझ को क्या हुआ है।
- अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “आज दुनिया में हर कोई आर्थिक हितों के आधार पर राजनीति करने में व्यस्त है। अहमदाबाद की इस धरती से, मैं अपने छोटे उद्यमियों, मेरे छोटे दुकानदार भाइयों और बहनों, मेरे किसान भाइयों और बहनों, मेरे पशुपालक भाइयों और बहनों से कहूंगा और ये मैं गांधी की धरती पर कह रहा हूं। मेरे देश के छोटे उद्यमी हों, किसान हों, या पशुपालक हों, सभी के लिए, मैं आपसे बार-बार वादा करता हूं, मोदी के लिए आपका हित सर्वोपरि है। मेरी सरकार छोटे उद्यमियों, किसानों और पशुपालकों का कभी अहित नहीं होने देगी। चाहे कितना भी दबाव आए, हम झेलने की अपनी ताकत बढ़ाते रहेंगे। आज आत्मनिर्भर भारत अभियान को गुजरात से बहुत ऊर्जा मिल रही है और इसके पीछे दो दशकों की कड़ी मेहनत है…”
- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी ने वो दिन नहीं देखे जब यहां लगभग हर दिन कर्फ्यू लगा रहता था। यहां व्यापार करना मुश्किल था। अशांति का माहौल बना रहता था। अहमदाबाद देश के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है और यह आप सभी ने किया है। गुजरात में शांति और सुरक्षा का जो भी माहौल बना है, उसके सुखद परिणाम हम हर जगह देख रहे हैं। आज गुजरात में हर तरह के उद्योग का विस्तार हो रहा है। पूरा गुजरात यह देखकर गर्व महसूस कर रहा है कि कैसे हमारा राज्य एक मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है।
- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारी सरकार शहरों में गरीबों को सम्मानजनक जीवन स्तर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।” पीएम मोदी ने उपस्थित लोगों को बताया कि केंद्र में उनकी सरकार के पिछले 11 वर्ष के शासनकाल में भारत में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है।
- प्रधानमंत्री ने कहा, “व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों के बाहर एक बड़ा बोर्ड लगाना चाहिए, जिस पर लिखा हो कि वे केवल ‘स्वदेशी’ सामान बेचते हैं। इन त्योहारों से समृद्धि के द्वार खुलेंगे। स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत, ‘विकसित भारत’ का मार्ग प्रशस्त करेंगे। अपने उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने और कीमतें कम करने पर ध्यान दें।”