उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के बाद सियासत गर्म हो गई है और नेताओं के बयान आने का सिलसिला शुरू हो गया है। नेता अपनी-अपनी राय रख रहे हैं और कानून व्यवस्था पर विपक्षी नेता सवाल उठा रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रेप को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भ्रष्ट नेताओं को इसका जिम्मेदार बताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है भ्रष्ट नेताओं की संरक्षण की वजह से रेप की घटनाएं बढ़ती हैं।

रविवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि रेप की बढ़ती घटनाएं भ्रष्ट नेताओं की सहिष्णुता के कारण हैं। किसी राजनेताओं ने अगर हत्या या बलात्कार किया है और प्रथम दृष्टया में यह बात साबित हो चुकी है तो ऐसे नेताओें को ठिकाने लगा देना चाहिए। गौरतलब है कि हाल ही में देश के कई राज्यों से दिल दहलाने देने वाली रेप की घटनाएं सामने आई।


तेलंगाना में एक महिला पशु चिकित्सक का रेप कर उसे जला दिया गया। वहीं उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने की घटना सामने आई है। देशभर के लोगों में इस घटना को लेकर उबाल है और जगह-जगह उसे लेकर विरोध प्रर्दशन किया जा रहा है।