भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। स्वामी ने कहा कि बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्री प्रह्लाद पटेल की फाइल पर साइन क्यों नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के डेस्क पर ये फाइल चार सालों से पड़ी है।
सुब्रमण्यम स्वामी मोदी सरकार पर आए दिन निशाना साधते रहे हैं। बुधवार को उन्होंने एक ट्वीट के रिप्लाई में कहा, “मोदी ने बिना किसी स्पष्ट कारण के प्रह्लाद को किसी अन्य मंत्रालय में ट्रांसफर कर दिया और उनकी पत्नी को डोभाल द्वारा टैपिंग के लिए पेगासस डाल दिया गया।”
दरअसल, भाजपा नेता ने राम सेतु को राष्ट्रीय विरासत स्थल घोषित करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की अपील करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस पर सीजेआई एनवी रमना ने कहा कि कोर्ट इस याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करेगा। इस ट्वीट पर एक यूजर के सवालों पर भाजपा नेता ने प्रह्लाद पटेल का जिक्र किया।
इसके पहले, सुप्रीम कोर्ट ने कि वह भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की उस याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करेगा, जिसमें राम सेतु को राष्ट्रीय विरासत स्थल घोषित करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की अपील की गई है। इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि संबंधित बेंच के एक जज को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां थीं, जिसके कारण याचिका सूचीबद्ध नहीं हो सकी।
चीफ जस्टिस ने कहा था कि हम इसे सूचीबद्ध करेंगे। भाजपा नेता ने 13 जुलाई को और इसके पहले भी इस याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने का कोर्ट से अनुरोध किया था।
राम सेतु के मुद्दे पर अक्षय को घेर चुके हैं स्वामी
हाल ही में भाजपा नेता ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ को लेकर बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार पर निशाना साधते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी। स्वामी ने कहा था कि फिल्म ‘राम सेतु’ में तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है और इसमें भ्रामक जानकारी दी गई है। साथ ही स्वामी ने फिल्म निर्माताओं के खिलाफ मुकदमा करने की चेतावनी भी दी थी।