बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी पिछले कई महीनों से लगातार मोदी सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं। सुब्रमण्यम स्वामी अकसर मोदी सरकार की विदेश नीति और अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार को घेरते रहते हैं। वहीं पर अब उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को निशाने पर लिया है और उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। रामसेतु मामले को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने अक्षय कुमार को नोटिस भेजने का फैसला किया है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि बॉलीवुड वालों को झूठ बोलने की बुरी आदत है। स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मुंबई सिनेमा (या फिर सिन-ए-मा) वाले लोगों को झूठ बोलने और गलत जानकारी फैलाने की बुरी आदत है। इसलिए उन्हें बौद्धिक संपदा अधिकार सिखाने के लिए, मैंने एडवोकेट सत्य सभरवाल के माध्यम से बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (भाटिया) और उनके 8 अन्य लोगों को राम सेतु गाथा को विकृत करने के लिए कानूनी नोटिस भेजने का फैसला किया है।”

दरअसल अक्षय कुमार रामसेतु के ऊपर एक फिल्म बना रहे हैं। वहीं सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप है कि फिल्म के चित्रण में मिथ्यकरण सामने आया है और इसके लिए अक्षय कुमार और उनकी टीम जिम्मेदार है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी सुब्रमण्यम स्वामी ने अक्षय कुमार पर निशाना साधा था और उन्हें विदेशी होने की बात कही थी। स्वामी ने अक्षय कुमार को जेल भेजने की भी बात कही थी।

बता दें कि रामसेतु को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी अकसर ट्वीट करते रहते हैं। बीते 25 जुलाई को उन्होंने ट्वीट किया था और लिखा था कि रामसेतु की लव स्टोरी की कहानी ताजमहल से भी पुरानी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, “मेरे परिचित एक नवविवाहित जोड़े ने ताजमहल का दौरा करने के बाद मुझसे मुलाकात की और हमारी बातचीत में मुझसे पूछा कि मैं राम सेतु को बहाल करने के लिए क्यों उत्सुक हूं। मैंने उनसे कहा कि राम सेतु ताजमहल से भी ज्यादा पुरानी मोहब्बत की कहानी है। तब मैंने पूछा कि वे पहले राम सेतु क्यों नहीं गए?”

सुब्रमण्यम स्वामी लगातार केंद्र सरकार से रामसेतु को राष्ट्रीय विरासत स्मारक घोषित करने की मांग करते हैं। उनका दावा है कि रामसेतु को राष्ट्रीय विरासत स्मारक घोषित करने की मांग पर संबंधित विभाग के केन्द्रीय मंत्री की ओर से 2017 में एक बैठक बुलाई गई थी। लेकिन उसके बाद इस मामले पर कुछ नहीं हुआ।