India-China: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र को चीन से युद्ध की चुनौती दी है। उनका कहना है कि इस मिथक को तोड़ना जरूरी है कि चीन भारत से ज्यादा ताकतवर है। उन्होंने यह भी कहा कि चीन आर्थिक रूप से बुरे दौर से गुजर रहा है।

उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा, “चीन हमसे ज्यादा ताकतवर है, इस मिथक को तोड़ने के लिए भारत को उसके साथ युद्ध करना चाहिए। चीन का वित्त मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएमओ की तुलना में ज्यादा खराब स्थिति में है। इसका मतलब चीन की आर्थिक स्थिति भारत की तुलना में ज्यादा खराब है। भारत माता की रक्षा का यही समय है।”

सुब्रमण्यम स्वामी ने एक और ट्वीट में लिखा कि पायनियर के फ्रंट पेज पर खबर छपी है कि चीनी सेना पीएलए ने लद्दाखी चरवाहों को भारतीय भूमि पर जानवरों को चराने से रोका। उन्होंने पीएम मोदी से सवाल किया कि क्या अब भी आप यही दिखावा करेंगे कि कोई नहीं आया है। उन्होंने कहा कि क्या पीएम किसी मजबूरी में हैं, जिसे देश भी जानना चाहता है। स्वामी ने अपना सुझाव देते हुए कहा कि हमें इसके जवाब में चीन के साथ राजनयिक संबंधों को तोड़ देना चाहिए।

उधर, भारत और चीन के संबंधों को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि सीमा की स्थिति भारत और चीन के बीच आगे के संबंधों को तय करेगी। उन्होंने कहा कि यह आपसी संवेदनशीलता, आपसी सम्मान और आपसी हित पर निर्भर करती है।

एशिया सोसायटी पॉलिसी इंस्टीट्यूट की शुरुआत के अवसर पर बोलते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि एशिया का भविष्य काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि निकट भविष्य में भारत के चीन के साथ कैसे संबंध विकसित होते हैं। उन्होंने कहा कि सकारात्मक पथ पर लौटने और टिकाऊ बने रहने के लिए संबंधों को तीन चीजों पर आधारित होना चाहिए- आपसी संवेदनशीलता, आपसी सम्मान और आपसी हित।

सुब्रमण्यम स्वामी ने अक्षय कुमार को भेजा लीगल नोटिस

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म “रामसेतु” की पूरी टीम को तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने के लिए सुब्रमण्यम स्वामी ने लीगल नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीस और नुसरत भरुचा समेत कुल 8 लोगों को इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी राइट्स के लिए नोटिस भेजा गया है।