हाल के दिनों में बीजेपी से नाराज चल रहे राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी कुछ साल पहले तक बीजेपी के विरोधियों पर काफी हमलावर रहा करते थे। सुब्रमण्यम स्वामी अपने कट्टरवादी छवि को लेकर भी काफी चर्चित रहे हैं। हालांकि एक बार इंडिया टीवी के कार्यक्रम ‘आपकी अदालत’ में उन्होंने कहा था कि अगर मुसलमान मेरी एक बात को मान लें तो मुझे उनसे कोई दिक्कत उनसे नहीं रह जाएगी।
सुब्रमण्यम स्वामी से जब एंकर रजत शर्मा ने पूछा था कि आपकी बातों से लगता है कि आप मुसलमानों को ठीक करना चाहते हैं? सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि देश के सभी मुसलमान ठीक है लेकिन बस उन्हें एक बात मान लेनी चाहिए कि उनके पूर्वज हिंदू थे। साथ ही उन्होंने हिंदुओं को आगाह करते हुए कहा था कि जो लोग इतिहास को याद नहीं रखते हैं वो फिर से उसी इतिहास का शिकार बनते हैं।
पाकिस्तान के मुद्दे पर बोलते हुए स्वामी ने कहा था कि उसके चार टुकड़े कर देने चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा था कि सरकार अगर पाकिस्तान के विरोध में कुछ बड़ा एक्शन लेती है तो लोग हंगामा करने लगते हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि हिंदुओं के लिए मुसलमानों को तीन जगह छोड़ देना चाहिए।
बताते चलें कि हाल के दिनों स्वामी अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं। पाकिस्तान और चीन के मुद्दे पर उन्होंने केंद्र सरकार की कई बार आलोचना की है। उन्होेने चीन द्वारा भारत की जमीन कब्जा करने का भी आरोप लगाया है।
हाल ही में उन्होंने वैक्सीन को लेकर सरकार पर हमला बोला था उन्होंने कहा था कि वैक्सीन लगाने के बाद देश में कई लोगों की मौत हुई है। जिनमे से ज्यादातर की मौत कोविशील्ड लगवाने की बाद हुई है। इस मामले को लेकर नीति आयोग से भी रिपोर्ट मांगी गयी है। लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। स्वामी ने नीति आयोग को नोटिस भेज जबाव तलब करने की अपील की थी।
