भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ 10 सर्जिकल स्ट्राइक की धमकी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पड़ोसी देश को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो पाकिस्तान एक भी सर्जिकल स्ट्राइक कर के दिखाए। स्वामी ने कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद पाकिस्तान का नामोनिशान तक नहीं बचेगा।” इसके साथ ही भाजपा नेता ने पाकिस्तान की तुलना ‘सड़क छाप लोफर’ से करते हुए कहा कि वह उस बदमाश की तरह बर्ताव कर रहा है जो पुलिस के आने के बाद भाग जाता है। दरअसल, भाजपा सांसद का यह बयान तब अाया है कि जब पाकिस्तान ने शनिवार (13 अक्टूबर) को भारत के खिलाफ 10 सर्जिकल अटैक की चेतावनी दी। पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा के लंदन दौरे के समय आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने ऐसा बयान दिया।
स्वामी ने पाकिस्तान की धमकी पर कहा, “देखिए, सड़क पर जो छोकरे होते हैं न, वही ऐसा भाषा बोलते हैं। हमने कर दिया, आप दिखाओ, फिर उसके बाद पाकिस्तान का अस्तित्व रहेगा कि नहीं, वो देख लेंगे। पाकिस्तान जैसी बातें सड़क के घूमने वाले लोफर करते हैं। वह भी ऐसी बात तब तक करते हैं जब तक पुलिस नहीं आती। पुलिस के आते ही सब भाग जाते हैं। ये वैसे ही है।” एक अन्य सवाल ‘राफेल डील पर राहुल गांधी के आरोप’ के जवाब में भाजपा सांसद ने कहा, “राहुल गांधी कुछ भी बोल सकते हैं। लेकिन उनके पास किसी तरह का ठोस सबूत नहीं है। यदि ऐसा है तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए और शिकायत दर्ज करवानी चाहिए।”
वहीं, एक अन्य सवाल ‘शिवसेना ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर आत्महत्या की धमकी दी है’ के जवाब में स्वामी ने कहा, “कौन है शिवसेना? केरल की शिवसेना असली शिवसेना नहीं है। उन्हें आत्म्हत्या करने दीजिए। कुछ लोगों के आत्महत्या करने से नियम नहीं बदल सकता है। हम किसी को जबदरस्ती मंदिर जाने के लिए नहीं बोल रहे हैं। जाने का सिर्फ विकल्प दिया गया है। यदि आप जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं। वे यह तय करने वाले कौन होते हैं कि महिलाएं क्या करेंगी और क्या नहीं करेंगी।”

