बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एकमात्र बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की स्थिति भी काफी गंभीर है और उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है। इस दर्दनाक हादसे ने 13 हंसते खेलते परिवार की जिंदगी उजाड़ दी।
तमिलनाडु में हुए इस दर्दनाक हादसे में शहीद लांस नायक बी साईं तेजा ने घटना से कुछ ही देर पहले अपनी पत्नी और बच्चों से वीडियो कॉल पर बातचीत की थी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी के रूप में सेवारत लांस नायक बी साईं तेजा मूल रूप से आंध्र प्रदेश के चित्तूर के रहने वाले थे। उन्होंने घटना से कुछ देर पहले अपनी पत्नी श्यामला और अपने दोनों बच्चों से वीडियो कॉल पर बातचीत की। हालांकि जल्दबाजी में होने के कारण लांस नायक तेजा अपने परिवार के साथ ज्यादा बातचीत नहीं कर सके।
आंध्र प्रदेश के चित्तूर में रहने वाले तेजा के पिता बी मोहन ने बताया कि उनके बेटे ने 2012 में आर्मी ज्वाइन की थी। साल 2016 में वे 11 पारा बटालियन में शामिल हुए थे और करीब 7 महीने पहले उन्हें जनरल बिपिन रावत की सुरक्षा में तैनात किया गया था। उनके पिता ने बताया कि तेजा हमेशा से आर्मी में जाना चाहते थे और 10 दसवीं के बाद ही उन्होंने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी। तेजा सितंबर महीने में छुट्टी पर आए थे और फिर से वे संक्रांति पर छुट्टी में आने वाले थे।
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन ने बुधवार को तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना में लांस नायक साई तेजा के निधन पर दुख व्यक्त किया। पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी ट्वीट कर बी साईं तेजा को श्रद्धांजलि दी।
इसी हादसे में मूल रूप से हरियाणा के पंचकूला के रहने वाले ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर भी शहीद हो गए। ब्रिगेडियर लिड्डर सीडीएस बिपिन रावत के सलाहकार थे और पिछले एक साल से भी अधिक समय से बिपिन रावत के स्टाफ में तैनात थे। उनके पास जम्मू कश्मीर राइफल्स के दूसरे बटालियन की भी कमान थी। हाल ही में ब्रिगेडियर लिड्डर को मेजर जनरल रैंक पर पदोन्नत किए जाने की मंजूरी भी दे दी गई थी।
ब्रिगेडियर लिड्डर थोड़े ही दिनों में बिपिन रावत के स्टाफ को छोड़कर जनरल ऑफिसर कमांडिंग की कमान संभालने वाले थे। इससे पहले उन्होंने तिब्बत सीमा पर भी अपनी सेवाएं दी थी। रिटायर्ड ब्रिगेडियर पिता के बेटे ब्रिगेडियर लिड्डर अक्सर रक्षा संबंधी मुद्दों पर लिखा करते थे। सितंबर महीने में ही उन्होंने चीन से जुड़े मुद्दों को लेकर भी एक लेख लिखा था।
अपने दोस्तों के बीच टोनी नाम से मशहूर ब्रिगेडियर लिड्डर की शादी गीतिका से हुई थी। ब्रिगेडियर लिड्डर की तरह ही उनकी 16 वर्षीय बेटी भी कई मुद्दों पर लिखा करती थी। हाल ही में 28 नवंबर को उनकी बेटी आशना लिड्डर के द्वारा लिखी गई किताब ‘इन सर्च ऑफ ए टाइटल’ का विमोचन किया गया था। इस कार्यक्रम में बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत और पुडुचेरी की पूर्व राज्यपाल किरण बेदी भी शामिल हुई थी।
ब्रिगेडियर लिड्डर के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी। भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ब्रिगेडियर लिड्डर की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि हमने एनडीए में साथ ट्रेनिंग की। हम कश्मीर में आतंकवादियों से साथ लड़े। ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर के रूप में भारत ने अपना एक शानदार एवं बहादुर अफसर खोया और मैंने अपना एक दोस्त खोया। एक सैनिक, ध्यान रखने वाला पति, प्यार देने वाला पिता – तुम्हारी कमी हमेशा खलेगी, टोनी।